एप डाउनलोड करें

इंडिया टीवी ने साल 2023 में की धमाकेदार शुरुआत : 'आज तक' से 97 फीसदी आगे

दिल्ली Published by: Paliwalwani Updated Tue, 10 Jan 2023 01:54 AM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

नई दिल्ली :

साल 2023 में देश के विश्वसनीय न्यूज चैनल 'इंडिया टीवी' ने धमाकेदार शुरुआत की है। इंडिया टीवी नए साल की शुरुआत में व्यूअरशिप के मामले में दूसरे नंबर के न्यूज चैनल 'आज तक' से 97 फीसदी आगे है। 'लीजेंड्स ऑफ आप की अदालत' के विशेष एपिसोड ने इंडिया टीवी को ऊंचाईयों पर पहुंचा दिया है। ये वही शो है, जिसमें इंडिया टीवी के एडिटर इन चीफ और चेयरमैन रजत शर्मा ने कुछ ऐसी कहानियां साझा कीं, जिसके बारे में केवल वही जानते थे। इस शो ने सफलता के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए।

31 दिसंबर 2022 को प्रसारित इस शो ने इंडिया टीवी को निकटतम प्रतिस्पर्धी चैनल (आजतक) की तुलना में 97 प्रतिशत अधिक दर्शकों की संख्या हासिल करने में मदद की। 31 दिसंबर, 2022 के एयरटेल एक्सट्रीम व्यूअरशिप डेटा के अनुसार, टाइम बैंड (22:00-23:00) और टॉप 12 एसडी हिंदी समाचार चैनलों में इंडिया टीवी 28.8 प्रतिशत के साथ चार्ट में सबसे ऊपर है। वहीं दूसरे नंबर पर आजतक का प्रतिशत सिर्फ 14.7 फीसदी है।

इंडिया टीवी के इस शो के दौरान, रजत शर्मा ने बताया कि 'आप की अदालत' के गेस्ट जब शो में आते थे तो किस तरह के हालात होते थे। उन्होंने बताया कि जब वह 'आप की अदालत' के लिए गुजरात के तत्कालीन मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी को आमंत्रित करने गए थे, तब क्या हुआ था। उन्होंने यह भी खुलासा किया कि सुपरस्टार शाहरुख खान ने उनसे क्यों कहा कि वह उनसे 'नफरत' करते हैं?

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next