दिल्ली : देशभर में नए साल 2023 का स्वागत जश्न के साथ किया गया। पूरे देश में जगह-जगह लोगों ने नाचे-गाए और एक दूसरे को बधाइयां दीं। होटलों, रेस्टोरेंट्स, ढाबों, क्लबों में शाम से काफी उत्साह का माहौल रहा। रात के 12 बजते ही सभी जगह लोग झूमने लगे और पटाखों और आतिशबाजी का दौर शुरू हो गया। कई जगह सोसायटियों और कॉलोनियों में नए साल पर विशेष आयोजन किये गये।
इस दौरान लोगों ने पार्टी का आयोजन किया और उसमें खाने-पीने की विशेष व्यवस्था की गई। राजधानी दिल्ली, मुंबई, कोलकाता, चेन्नई, बेंगलुरू, हैदराबाद, पटना, लखनऊ समेत देश के सभी शहरों में रात बारह बजते ही लोग बेकाबू होकर सड़कों पर निकल आए।
उत्तराखंड के मसूरी में लोग चमकदार रोशनी, संगीत और नृत्य के बीच नए साल 2023 का स्वागत किया। गोवा की राजधानी पणजी के मैजेस्टिक ग्रुप होटल में रोशनी, संगीत और नृत्य के साथ लोगों ने जमकर खुशियां मनाईं। छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले के नक्सल प्रभावित इलाके में सीआरपीएफ की 74वीं बटालियन के जवानों ने नए साल के जश्न में कई सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए।
दिल्ली-एनसीआर में जमकर उत्सव मनाया गया। देश भर के पुलिस विभागों ने यातायात प्रतिबंध और परामर्श जारी किए हैं। इनके अलावा, कर्नाटक सरकार ने इस सप्ताह की शुरुआत में अनिवार्य किया था कि नए साल की पूर्व संध्या और नए साल के दिन को मनाने के लिए आयोजित सभी कार्यक्रम 1 बजे तक समाप्त हो जाने चाहिए।