एप डाउनलोड करें

Delhi Weather Update : दिल्ली में उमस भरी गर्मी से कब मिलेगी राहत, अगले पांच दिन कैसा रहेगा मौसम, IMD ने दिया अपडेट

दिल्ली Published by: Pushplata Updated Sat, 22 Jul 2023 11:02 AM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

दिल्ली में यमुना का जलस्तर एक बार फिर बढ़ गया है। इस बीच मौसम विभाग की ओर से कई राज्यों में बारिश की संभवना जताई गई है। इससे दिल्ली की परेशानी एक बार और बढ़ गई है। मौसम विभाग के मुताबिक अगले चार-पांच दिन तक इन राज्यों में लगातार बारिश हो सकती है। बता दें कि पिछले कुछ दिनों से दिल्ली में तापमान में लगातार बढ़ोतरी हो रही है।

आईएमडी ने अगले चार से पांच दिन राजधानी में रुक-रुक कर बारिश होने का अनुमान जताया है। शनिवार को अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है। दिल्ली में जुलाई में अब तक सामान्य 208.8 मिलीमीटर के मुकाबले 331.3 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई है। आमतौर पर दिल्ली में जुलाई के महीने में औसतन 195.8 मिलीमीटर बारिश होती है।

अगले 5 दिन कैसा रहेगा मौसम का हाल

मौसम विभाग के मुताबिक शनिवार को बादल छाए रहेंगे। हल्की बारिश की संभावना है। अधिकतम तापमान 38 और न्यूनतम तापमान 30 डिग्री तक पहुंच सकता है। वहीं 23 जुलाई को भी मौसम का मिजाज इसी तरह का बना रहेगा। 24 जुलाई से बारिश थोड़ा बढ़ेगी। इसकी वजह से तापमान में एक से दो डिग्री की गिरावट हो सकती है। 25 से 27 जुलाई तक नमी भरी गर्मी से थोड़ी राहत रहेगी। हल्की से मध्यम बारिश होगी। इस दौरान तापमान 26 डिग्री तक पहुंच सकता है।

दिल्ली-एनसीआर में उमस भरी गर्मी के आसार

एक बार फिर से दिल्ली-NCR में मौसम का मिजाज बदला हुआ नजर आ रहा है। पिछले कुछ दिनों से यहां बारिश नहीं होने की वजह से लोग उमस भरी गर्मी से परेशान हैं। मौसम विभाग के मुताबिक दिल्ली में अगले दो दिनों तक मौसम का मिजाज ऐसा ही रहेगा। इसके बाद बारिश से लोगों को इससे थोड़ी राहत मिल सकती है। आईएमडी ने इनमें से कुछ जगहों पर रेड अलर्ट जारी किया है। तेलंगाना, गुजरात, महाराष्ट्र और गोवा के कई इलाकों में आज बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है। वहीं उत्तराखंड, राजस्थान, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और ओडिशा में बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next