नई दिल्ली.
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने दावा किया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को तीसरा कार्यकाल दिया गया तो गरीबों, दलितों और आदिवासियों के साथ गुलामों की तरह व्यवहार होगा। उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी पर विदेश से काला धन लाने, हर साल दो करोड़ नौकरियां देने जैसे झूठे वादे करने का आरोप भी लगाया।
कांग्रेस अध्यक्ष ने महाराष्ट्र के धुले में चुनावी रैली में कहा, यह चुनाव संविधान बचाने के लिए है और देश के भविष्य को आकार देने वाला है। उन्होंने दावा किया कि आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत ने 2015 में ही कह दिया था कि संविधान बदला जाना चाहिए।