एप डाउनलोड करें

सीएम रेखा गुप्ता बोलीं : भाई, मैं तो बनिया की बेटी हूं…

दिल्ली Published by: paliwalwani Updated Sat, 01 Mar 2025 01:52 AM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

घमंड और अहंकार तो रावण का भी नहीं बचा. फिर ये लोग क्या चीज हैं. जनता सत्य दिखा देती है. 

दिल्ली. विधानसभा में बोलते हुए मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने शुक्रवार को पार्टी के संकल्प पत्र के वादों को पूरा करने की बात कही. सीएम ने कहा, मैं संकल्प पत्र के सभी वादे पूरे करूंगी. दिल्ली को विकसित दिल्ली कैसे बनाया जाए, इसके लिए हम लोग सब कुछ करने जा रहे हैं. शपथ ग्रहण के बाद हमने कोई विजय उत्सव नहीं किया. 

हमने उसी दिन कैबिनेट मीटिंग की और पिछले सरकार की वजह से लंबित आयुष्मान योजना को लागू किया. इस दौरान उन्होंने आम आदमी पार्टी के एक तंज का जवाब देत हुए कहा, भाई, मैं तो बनिया की बेटी हूं. मैंने एक बुके इस्तेमाल कर लिया तो क्या गलती की.

सीएम रेखा गुप्ता ने कहा, जिस दिन से हम लोगों ने शपथ ली है, तब से हर दिन हम जनता के बीच जाने और उनके कामों को पूरा करने की कोशिश कर रहे हैं. पूर्व सीएम आतिशी ने लगातार पब्लिसिटी के लिए पूछ रही हैं कि सरकार ढाई हजार रुपये कब देगी. मैंने उनसे कहा है कि आप चिंता ना करें. ढाई हजार की जिम्मेदारी मेरी है. जनता से जो वादे किए हैं, हम जरूर पूरा करेंगे.

सीएम ने कहा, मुझे तो इस बात पर हंसी आती है कि 10 साल की सरकार में कई सारी चीजें उन्होंने पूरी नहीं की. उसके बाद हमसे पूछ रहे हैं कि ये कब पूरा होगा. घमंड और अहंकार तो रावण का भी नहीं बचा. फिर ये लोग क्या चीज हैं. जनता सत्य दिखा देती है. केजरीवाल साहब ने अपना बंगला अपना शीशमहल तो बना लिया लेकिन ये नहीं सोचा कि जो झोपड़ी और सड़कों पर रहते हैं, वो क्या करेंगे. उनको छत मिले इसके लिए उन्होंने कोई काम नहीं किया.

सीएम ने कहा, एक वीडियो के जरिए उन्होंने प्रचारित किया और कहा कि एक बुके से सब लोगों का निपटा दिया. भाई, मैं तो बनिया की बेटी हूं. मैंने एक बुके इस्तेमाल कर लिया तो क्या गलती की. मैंने तो पैसा बचाया है. इसमें क्या गलत किया है. केजरीवाल ने बहनों के घर बर्बाद किए. केजरीवाल को बहनों की बद्दुआ लगी है.

रेखा गुप्ता ने कहा, आम आदमी पार्टी ने विकास कार्य नहीं किए. केंद्र सरकार से करोड़ों रुपये आते रहे लेकिन उन्होंने कुछ नहीं किया. यमुना की सफाई पर करोड़ों रुपये आए, उसके लिए कुछ नहीं किया. हम दिल्ली नगर निगम को पूरा स्पेस देंगे ताकि उनका काम करने की जो भी जिम्मेदारी बनती है, उसे पूरा करें.

सीएम ने कहा, प्रधानमंत्री मोदी ने जैसे गंगा को साफ किया और महाकुंभ में 60 करोड़ से अधिक लोगों ने स्नान किया, ये कितनी बड़ी बात है. गंगा जी साफ हो सकती हैं और करोड़ों लोग स्नान कर सकते हैं लेकिन आम आदमी पार्टी की सरकार की वजह से यमुना जी साफ नहीं हो पाईं.

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next