एप डाउनलोड करें

आंखों को देखकर पता चल जाएगा कब मरने वाला है इंसान : भविष्य में इंसान की सेहत कैसी रहेगी यह पता लग सकता है : जानिए रिसर्च की बड़ी बातें

दिल्ली Published by: Paliwalwani Updated Sat, 22 Jan 2022 07:45 PM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

नई दिल्ली : इंसान की आंखें बहुत कुछ बता देती हैं. आंखों को देखकर यह पता चल जाता है कि वह किसी को प्यार से देख रहा है या वह गुस्से में है. अब आंखों में इंसान की मौत भी देखी जा सकती है. जी हां यह बिल्कुल सच है. इंसान की मौत को आखों में देखा जा सकता है. इसे इंसान मरने से कई महीनों और साल पहले ही देख सकता है. इंग्लैंड के वैज्ञानिकों ने एक ऐसी चीज बनाई है जो यह बता देगी कि इंसान की मौत कब होने वाली है.

शोधकर्ताओं ने एक एल्गोरिदम विकसित किया है जो आंखों की रेटिना की स्कैनिंग करने के बाद यह बता देगा कि इंसान की मौत कब होने वाली है. अब आखों को देखकर यह पता चल जाएगा कि इंसान कितने दिन, महीने और साल में मरने वाला है. वैज्ञानिकों ने यूनाइटेड किंगडम (UK) में लोगों पर एल्गोरिदम का सफल परीक्षण किया है. यह परीक्षण साढ़े तीन साल में 47 हजार लोगों पर किया गया है. इस एल्गोरिदम से अधेड़ या बुजुर्ग की आंखों की जांच की गई. एल्गोरिदम के बताए समय के मुताबिक, 1871 लोगों की मौत हुई। मरने वाले लोगों की आखों की रेटिना इनकी जो उम्र थी उसकी की तुलना में ज्यादा बूढ़ी हो गई थी. जब इंसान की उम्र ढलने लगती है, तो उसके शरीर में भी कई बदलाव होते हैं. इसका असर अंगों पर पड़ता है. हालांकि अलग-अलग इंसानों पर ढलती उम्र का असर अलग अलग होता है, क्योंकि लोगों की शारीरिक स्थित एक जैसी नहीं होती है.

आखों को देखकर इंसान की सही बायोलॉजिकल उम्र के बारे में पता किया जा सकता है. इसके अलावा भविष्य में इंसान की सेहत कैसी रहेगी यह पता लग सकता है. अब इग्लैंड के वैज्ञानिकों ने एक ऐसा एल्गोरिदम बनाया है, जो आखों को देखकर यह पता लगा सकता है कि इंसान की मौत कब हो सकती है. इस एल्गोरिदम को मशीन लर्निंग के माध्यम से बनाया गया है. एल्गोरिदम रेटिना की जांचकर इंसान की मृत्यु की आशंका कब है बता देता है.

वैज्ञानिकों का कहना है कि अभी भी यह प्रयोग किया जा रहा है. हालांकि जितने लोगों पर इस प्रयोग को किया गया उनमें से कई लोगों की भविष्यवाणी बिल्कुल सच साबित हुई है. इस प्रयोग से यह साफ हो गया है कि बढ़ती उम्र के साथ-साथ रेटिना में खराबी होने लगती है. इंसान की बढ़ती उम्र को लेकर रेटिना बेहद संवेदनशील होती है. रेटिना पर खून की नलियां और नर्व्स एक साथ नजर आते हैं. इससे इंसान की वस्कुलर और दिमाग के सेहत की सही जानकारी मिलती है.

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next