दिल्ली : वीरप्पा मोइली ने कहा कि भाजपा हमेशा के लिए नहीं रहने वाली है. भाजपा मोदी के बाद टूट जाएगी. पार्टी उसके बाद के राजनीतिक उथल-पुथल को बर्दाश्त नहीं कर पाएगी. उन्होंने कहा कि हम सत्ता में अभी नहीं हैं. इस वजह से पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं को दुखी होने की जरूरत नहीं हैं. पांच राज्यों में हुए विधानसभा चुनाव में मिली करारी हार के बाद से कांग्रेस में घमासान मचा हुआ है. इस बीच कांग्रेस के दिग्गज नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री एम वीरप्पा मोइली का बयान सामने आया है. उन्होंने कहा है कि सोनिया गांधी कांग्रेस पार्टी के अंदर सुधार चाहती हैं, लेकिन उनके आसपास के लोगों ने उन्हें तोड़ दिया है. G23 के नेता वरिष्ठ नेता को निशाना बना रहे हैं. वे कांग्रेस पार्टी को कमजोर कर रहे हैं.
वीरप्पा मोइली ने आगे कहा कि भाजपा हमेशा के लिए नहीं रहने वाली है. भाजपा नरेंद्र मोदी के बाद टूट जाएगी. पार्टी उसके बाद के राजनीतिक उथल-पुथल को बर्दाश्त नहीं कर पाएगी. भाजपा उसके बाद खड़ी नहीं रह पाएगी. उन्होंने कहा कि हम सत्ता में अभी नहीं हैं. इस वजह से पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं को दुखी होने की जरूरत नहीं हैं. भाजपा और अन्य दल ऐसे हैं, जो आएंगे और जाएंगे, एक कांग्रेस पार्टी ही ऐसी है जो यहां रहेगी… हमें प्रतिबद्ध होना चाहिए और उम्मीद नहीं खोनी चाहिए.
जी-23 ग्रुप क्या है : इधर खबरों की मानें तो कांग्रेस के वरिष्ठ नेता गुलाम नबी आजाद आज कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी और राहुल गांधी से मुलाकात कर सकते हैं. आपको बता दें कि जी-23 ग्रुप कांग्रेस नेताओं का वो ग्रुप है जो पार्टी के अंदर संगठनात्मक बदलाव की मांग कर रहा है. गुलाम नबी आजाद और भूपेन्द्र सिंह हुड्डा भी उसी ग्रुप के नेता है. बीते दिन कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और हरियाणा के पूर्व सीएम भूपेन्द्र सिंह हुड्डा ने राहुल गांधी से मुलाकात की थी.