एप डाउनलोड करें

देश के 80 करोड़ भारतीयों को बड़ी सौगात : 30 सितंबर 2022 तक गरीबों को मुफ्त राशन मिलता रहेगा

दिल्ली Published by: Paliwalwani Updated Sat, 26 Mar 2022 09:18 PM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

नई दिल्ली : मोदी सरकार ने कैबिनेट की मीटिंग के बाद एक अहम फैसला लिया है. पीएम गरीब कल्याण अन्न योजना को 6 महीनों तक बढ़ा दिया गया है. यानी अब 30 सितंबर 2022 तक गरीबों को मुफ्त राशन मिलता रहेगा. अभी तक पीएम गरीब कल्याण अन्न योजना की आखिरी तारीख 31 मार्च 2022 थी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट करके इसकी जानकारी दी. उन्होंने अपने ट्विटर हैंडल पर कहा कि भारतवर्ष का सामर्थ्य देश के एक-एक नागरिक की शक्ति में समाहित है. इस शक्ति को और मजबूती देने के लिए सरकार ने प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना को छह महीने और बढ़ाकर सितंबर 2022 तक जारी रखने का निर्णय लिया है. पीएम मोदी ने ट्वीट में कहा कि देश के 80 करोड़ से अधिक लोग पहले की तरह इसका लाभ उठा सकेंगे. भारतवर्ष का सामर्थ्य देश के एक-एक नागरिक की शक्ति में समाहित है. इस शक्ति को और मजबूती देने के लिए सरकार ने प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना को छह महीने और बढ़ाकर सितंबर 2022 तक जारी रखने का निर्णय लिया है. देश के 80 करोड़ से अधिक लोग पहले की तरह इसका लाभ उठा सकेंगे. इस बात का ध्यान रखें कि प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत मुफ्त अनाज का फायदा उन लोगों के लिए नहीं है, जिनका राशन कार्ड नहीं है. यह योजना राशनकार्ड धारकों तक ही सीमित है, जिनकी संख्या देश में 80 करोड़ से ज्यादा है.

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next