एप डाउनलोड करें

WhatsApp और Facebook को दिल्ली हाईकोर्ट से बड़ा झटका : जांच जारी रखेगी

दिल्ली Published by: Paliwalwani Updated Fri, 26 Aug 2022 09:25 AM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

दिल्ली : इस्टेंट मैसेजिंग एप व्हाट्सएप (WhatsApp) और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक (Facebook) को दिल्ली हाईकोर्ट ने बड़ा झटका दिया है. हाईकोर्ट की डबल बेंच ने इन कंपनियों की ओर से भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग (CCI) की जांच के खिलाफ लगाई गई अर्जी को खारिज कर दिया है. अब CCI व्हाट्सएप की नई प्राइवेसी पॉलिसी को लेकर अपनी जांच जारी रखेगी.

दरअसल, पिछले साल की शुरुआत में ही भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग ने व्हाट्सएप की नई प्राइवेसी पॉलिसी को लेकर जांच के आदेश जारी किए थे, जिसके बाद इन सोशल मीडिया कंपनियों ने जांच का विरोध करते हुए दिल्ली हाईकोर्ट में याचिका दायर की थी.  व्हाट्सएप और फेसबुक ने CCI की जांच को गलत कहा था और इसका विरोध जताया था. बाद में दोनों कंपनियों ने जांच के खिलाफ दिल्ली हाईकोर्ट में याचिका लगाई थी.

हालांकि सिंगल बेंच ने दोनो प्लेटफार्म की याचिका को खारिज कर दिया था, इसके बाद दोनों सोशल मीडिया कंपनियों ने हाई कोर्ट की डबल बेंच के सामने याचिका दाखिल की थी. अब हाई कोर्ट की डबल बेंच ने भी इनकी याचिका को खारिज कर दिया है. 

व्हाट्सएप की नई प्राइवेसी पॉलिसी

व्हाट्सएप ने उसकी नई प्राइवेसी पॉलिसी (New Privacy Policy) पेरेंट कंपनी फेसबुक को ध्यान में रखकर तैयार की है. नई प्राइवेसी पॉलिसी में व्हाट्सएप का डाटा फेसबुक, इंस्टाग्राम और पार्टनर कंपनियों के साथ शेयर किए जाने की बात कही गई है. हालांकि व्हाट्सएप ने ये भी कहा था कि यह नई पॉलिसी सिर्फ बिजनेस अकाउंट के लिए है. इसका मतलब अगर आप किसी बिजनेस अकाउंट (WhatsApp Business) से व्हाट्सएप पर चैट करते हैं तो सिर्फ वही डाटा कंपनी अन्य कंपनियों को देगी.

साल 2016 से ही कंपनी फेसबुक के साथ आपका मोबाइल नंबर शेयर कर रही है, लेकिन नई पॉलिसी के बाद व्हाट्सएप फेसबुक के साथ आपका और अधिक डाटा शेयर करने की तैयारी में है. नई पॉलिसी के अनुसार, व्हाट्सएप पेमेंट का डाटा भी फेसबुक के साथ शेयर किया जाएगा. इसमें पैमेंट से लेकर ट्रांजेक्शन तक की जानकारी शामिल होगी.

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next