उत्तर प्रदेश के मेरठ में डीआईजी को शिकायती पत्र लिखकर अपनी हत्या की आशंका जताने वाली महिला डाक्टर की आशंका आखिरकार आज सच साबित हो गई। महिला डाक्टर को अज्ञात हमलावरों ने उस समय मौत की नींद सुला दिया, जब वह दूध लेकर वापस अपने घर लौट रही थी।महिला डाक्टर की हत्या से क्षेत्र के लोगों में खासा रोष व्याप्त है।
निवासी डा. अंजली गर्ग आज सुबह अपने घर से दूध लेने के लिए निकली थीं। लौटते समय घर के गेट पर अज्ञात बदमाशों ने उन्हें गोली मार दी। बताया जाता है कि जिस वक्त डा. अंजली ने अपने घर की दहलीज पर कदम रखा, उसी समय अज्ञात हमलावरों ने उस पर पीछे से गोलियों की बारिश कर दी, जिससे उनकी मौत हो गई।
गोली की आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे। उसके बाद हमलावर फरार हो गए । सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है। थाना प्रभारी संत शरण का कहना है कि अंजलि की हत्या के पीछे परिवारिक मामला सामने आ रहा है । पुलिस पूरे मामले की गहनता से जांच करें आसपास के सीसीटीवी कैमरा खंगाले जा रहे हैं।