एप डाउनलोड करें

लव में डबल मर्डर : पति ने पत्नी और अपने दोस्त को उतारा मौत के घाट

अपराध Published by: Paliwalwani Updated Mon, 02 Jan 2023 12:22 AM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

नई दिल्ली : 

दिल्ली पुलिस ने लव ट्राएंगल में डबल मर्डर के सनसनीखेज मामले का खुलासा कर दिया है. इस वारदात को महिला के पति ने अंजाम दिया था. पूछताछ के दौरान उसने बताया कि वो अपनी पत्नी को बेपनाह मोहब्बत करता था. इसी बीच उसका अफेयर उसके बचपन के दोस्त के साथ हो गया. दोस्त और पत्नी से मिले धोखे के चलते उसने दोनों की हत्या कर दी.

गौरतलब है कि सफदरजंग अस्पताल के गेट नंबर दो पर 30 दिसंबर की रात एक लड़का-लड़की खून से लथपथ पड़े हुए थे. चेहरे और शरीर पर कई जख्म थे. चश्मदीदों ने इसकी सूचना दिल्ली पुलिस को दी. मौके पर पहुंची टीम ने तुरंत दोनों घायलों को सफदरजंग अस्पताल में भर्ती कराया. जहां दोनों ने दम तोड़ दिया. लड़के की पहचान सागर के रूप में हुई है. पुलिस ने इस मामले की जांच के लिए 5 टीमें बनाई थीं. वारदात के महज 6 घंटे में पुलिस के हाथों एक शख्स लगा.

सच सामने आया तो उसने सभी को चौंका दिया

वो जान गंवाने वाली युवती का पति और सागर का बचपन का दोस्त सनी था. पुलिस ने सनी से पूछताछ की तो जो सच सामने आया उसने सभी को चौंका दिया. सनी ने पूछताछ के दौरान बताया कि डेढ़ साल पहले दोनों की शादी हुई थी. वो पत्नी को बेपनाह प्यार करता था. दोनों की जिंदगी खुशहाल चल रही थी, तभी जिगरी दोस्त सागर की एंट्री हुई. वो अक्सर घर आता था और पत्नी से भी मिलता था. इसी बीच सागर और उसकी पत्नी के बीच लव अफेयर हो गया. दोनों घर से बाहर मिलने लगे. एक दिन सनी को इसकी भनक लग गई.

हत्या के आरोप में सनी सलाखों के पीछे पहुंचा 

इसके बाद उसने अपने दोस्त को धमकी दी कि उसकी जिंदगी से चला जाए और पत्नी को छोड़ दे नहीं तो वह उसे जान से मार देगा. बावजूद इसके दोनों नहीं माने. इसी बीच सागर के पिता इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती हुए. 30 दिसंबर 2022 को सागर और सनी की पत्नी उनको देखने गए. इसकी जानकारी सनी को लगी. उसने रात के वक्त सफदरजंग अस्पताल के गेट नंबर-2 पर जैसे ही दोनों को साथ देखा तो आगबबूला हो गया. उसी जगह उसने धारदार हथियार से दोनों के चेहरे और शरीर पर वार किए और फरार हो गया. फिलहाल दिल्ली पुलिस ने इस हत्याकांड की गुत्थी को सुलझा लिया है और सनी के खिलाफ पत्नी और दोस्त के हत्या के आरोप में केस दर्ज कर सलाखों के पीछे पहुंचा दिया है.

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next