इंदौर. भंवरकुआं थाना क्षेत्र के हनुमान मंदिर के पास मोबाईल के लेनदेन के मामूली आपसी झगड़े में अमित पिता गुलाब मुजाल्दे निवासी उदयनगर देवास, मयंक पिता दिनेश कनासे निवासी टांडा खरगोन की हत्या कर दी. वही दीपांशु ठाकुर, मोहित चौहान घायल हो गए. सभी को उपचार के लिये एमवाय अस्पताल लाया गया है. प्रारंभिक जांच पड़ताल में पता चला है कि मोबाईल को लेकर विवाद हुआ था. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुटी है. टीआई संतोष दूधी घटना के बाद एमवाय अस्पताल में घायलों से बात कर पूरी कहानी सुलझाने में जुटे हैं, अनलॉक के बाद शहर में हत्याओं का सिलसिला जारी हैं.
● पालीवाल वाणी मीडिया नेटवर्क-Auysh paliwal...✍️