एप डाउनलोड करें

पति का कोई काट गया चेहरा बगल में सोती रही महिला

अपराध Published by: Admin Updated Thu, 08 Jul 2021 05:56 PM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

मध्य प्रदेश के विदिशा जिले से अजीबो-गरीब खबर सामने आई है. एक महिला अपने पति के साथ सो रही थी, लेकिन उनके हमसफर की सोते वक्‍त कब हत्‍या हो गई इसकी उन्‍हें भनक तक नहीं लगी. अज्ञात शख्‍स उनके पति का चेहरा और जबड़ा बेरहमी से काट गया. दोनों की शादी को महज 15 दिन ही हुए हैं और दुल्हन एक दिन पहले ही मायके में आई थी. घटना के वक्त परिवारवाले होशंगाबाद नर्मदा नहाने गए थे. पुलिस का शक पत्नी पर जा रहा है. जांच जारी है.

जानकारी के मुताबिक, घटना विदिशा से 70 किलोमीटर दूर मलिया खेड़ी गांव की है. पुलिस ने बताया कि उसे किसी शख्स की हत्या की सूचना मिलि. यहां आकर देखा तो सोनू की लाश पड़ी है. पूछताछ में पता चला कि सोनू (पिता मोहर प्रजापति) की 22 साल की पत्नी जब नींद से उठी तो उसने पति की लाश देखी. पत्नी ने इसकी जानकारी पड़ोसियों को दी.

घर में दो के अलावा और कोई नहीं था

जानकारी के मुताबिक, पुलिस के मुताबिक घटना के वक्त ये दोनों ही घर में थे. दोनों की शादी 20 जून को हुई थी. उसके बाद महिला मायके चली गई. वो एक दिन पहले ही सुसराल आई थी. इसके बाद मोहर बेटे और बहू को छोड़कर परिवार के साथ नर्मदा नहाने होशंगाबाद चले गए. मृतक के भाई के कहा कि उनके परिवार की किसी से कोई दुश्मनी नहीं है.

हर पहलू पर हो रही जांच- पुलिस

SDOP आरपी रावत ने बताया कि जांच की जा रही है. मृतक की शादी 20 जून को ही हुई थी. उसकी पत्नी भी एक दिन पहले ही घर आई है. घटना स्थल पर दोनों की चारपाई आस-पास ही लगी थी, फिर भी रात को कत्ल हो गया. सारे पहलुओं पर ध्यान रखते हुए जांच कर रहे हैं. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. रिपोर्ट आने के बाद स्थिति और भी स्पष्ट हो जाएगी.

कल सतना में भी हुई हत्या

कल सतना जिले से भी हत्या की खबर आई. मैहर के रैंगवा गांव में झाड़ियों में एक महिला की लाश  मिली थी. कुछ ही दूरी पर तीन साल का एक बच्चा भी बिलखता हुआ मिला. बच्चे ने महिला की शिनाख्त अपनी मां के तौर पर की. महिला के शरीर पर चोट के गहरे निशान थे. ऐसा लगता है कि गला दबाकर हत्या की गयी थी और हत्यारे बच्चे को मंदिर के पास छोड़कर फरार हो गए.

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next