पालीवाल वाणी : राजेश जोशी-संगीता जोशी
चित्तौड़गढ़.
चित्तौड़गढ़ में बेकाबू कंटेनर बाइक सवारों पर पलट गया. हादसे में दो युवकों की दर्दनाक मौत हो गई. एक युवक का सिर धड़ से अलग हो गया, जबकि दूसरा युवक कंटेनर के नीचे दब गया. एक्सीडेंट उदयपुर-चित्तौड़गढ़ हाईवे पर मंगलवार को भदेसर इलाके में बानसेन पुलिया पर हुआ. हादसे के बाद एक युवक का शव प्लास्टिक बैग और दूसरे युवक की बॉडी दो हिस्सों में ले जाना पड़ा.
पुलिस ने पालीवाल वाणी को बताया कि हादसे में कपिल मेनारिया (उम्र 30) पुत्र मोहन मेनारिया निवासी नगर पालिका कॉलोनी चित्तौड़गढ, राजस्थाऩ और अक्षित सोनी (उम्र 24) पुत्र गोपाल सोनी निवासी सोनी मोहल्ला चित्तौड़गढ़, राजस्थाऩ की मौके पर ही मौत हो गई है.
दोनों युवक फाइनेंसकर्मी थे. कंटेनर उदयपुर से चित्तौड़गढ़, राजस्थाऩ की ओर आ रहा था. जब वह पुलिया पर पहुंचा तो बेकाबू हो गया और पलट गया. हादसे की सूचना मिलते ही भदेसर थानाधिकारी धर्मराज मीणा सहित पुलिस जाप्ता और हाईवे टीम मौके पर पहुंचे. कंटेनर को उठाने के लिए दो क्रेन मंगवाई गईं. करीब दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद प्रशासन, ग्रामीणों और क्रेन की सहायता से कंटेनर के नीचे दबे दोनों युवकों के शवों को बाहर निकाला जा सका. इसके बाद शवों को हाईवे एंबुलेंस से जिला मोर्चरी पहुंचाया गया, जहां पुलिस ने पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिए गए.
जानकारी के मुताबिक, कपिल बाइक चला रहा था और अक्षित पीछे बैठा था. दोनों सुबह करीब 8.30 बजे रिकवरी कार्य के लिए आसपास के गांवों में गए थे और इसके बाद प्राकट्य स्थल वागुंड स्थित सांवलिया जी के दर्शन किए. फाइनेंस ऑफिस लौटते समय करीब 11.30 बजे यह हादसा हुआ.
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि कंटेनर तेज रफ्तार में बाइक को ओवरटेक कर रहा था. इस दौरान हल्की सी टक्कर लग गई, जिससे ड्राइवर का संतुलन बिगड़ गया. कंटेनर अनियंत्रित होकर पलट गया और उसका पिछला हिस्सा सीधे बाइक सवारों पर गिरा.
हादसे ने मेनारिया ब्राह्मण समाज और सोनी समाज के दोनों परिवारों को गहरे सदमे में डाल दिया है. कपिल मेनारिया अपने पीछे 4 साल का बेटा पीछे छोड़ गया है. वहीं कपिल के पिता ऑटो सर्विस की दुकान चलाते हैं और उसका बड़ा भाई मैकेनिक का काम करता है. अक्षित सोनी के परिवार वालों का भी रो-रोकर बुरा हाल हैं. इस दुःखद घटना ने समाज को झनकोर कर रख दिया.
अत्यंत दुखद समाचार. ईश्वर दिवंगत आत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान दे तथा शोक संतृप्त परिजनों को इस कठोर दुख से उभरने का साहस प्रदान करे. ॐ शांति....ॐ शांति....