चित्तौड़गढ़ :
चित्तौड़गढ़ जिले मे बहुजन समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष बहन कुमारी मायावती जी ने घोषित किया अपना उत्तराधिकारी, इस मौके पर चित्तौड़गढ़ जिला यूनिट पटाखे फोड व मिठाई बाटकर खुशी जाहिर कर सबको मुंह मीठा कर बधाई दी इस मौके पर प्रदेश सचिव राधेश्याम मेघवाल, जिला प्रभारी बालू नायक मोखमपुरा जिला अध्यक्ष रामेश्वर लाल बेरवा, जिला प्रभारी नायक ने बताया कि ,बसपा की मीटिंग में भतीजे आकाश आनंद को सौंपी विरासत.
बहुजन समाज पार्टी (BSP) की सुप्रीमो मायावती ने आज लखनऊ में आयोजित पार्टी बैठक के दौरान बड़ा फैसला लिया. पार्टी के मुताबिक ,बीएसपी की मीटिंग में मायावती ने अपने भतीजे आकाश आनंद को अपना उत्तराधिकारी घोषित किया. आकाश आनंद लंदन से मास्टर ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन (MBA) कर चुके हैं. उनकी राजनीति में एंट्री साल 2017 में हुई थी, जब वह सहारनपुर रैली में पहली बार मायावती के साथ मंच पर दिखे थे.
आकाश फिलहाल पार्टी के नेशनल कोऑर्डिनेटर भी हैं. इस मौके पर बड़ी सादड़ी विधायक प्रत्याशी भगवती लाल रेगर, महिला विंग पूजा नायक, आपको नाम मिला शौकीन बंजारा, सद्दाम हुसैन, आजाद धाकड़, सोहन बिलड़ी लोकेश भीम नगर, बंसीलाल रेगर, किशन बेरवा जयपूरा मुकेश लेसवा, राजू जी टाक आदि बसपा कार्यकर्ता मौजूद रहे