एप डाउनलोड करें

शोक संदेश : पालीवाल समाज के वरिष्ठ समाजसेवी श्री भंवरलाल पुरोहित का निधन

चित्तौड़गढ़ Published by: तारा देवी पालीवाल Updated Tue, 18 Apr 2023 10:01 AM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

अरनियां जोशी :

पालीवाल ब्राह्मण समाज 44 श्रेणी अरनियां जोशी के वरिष्ठ समाजसेवी श्री भंवर लाल पिता देवराम जी पुरोहित का आज दिनांक 18 अप्रैल 2023 मंगलवार को ग्राम. अरनियां जोशी में श्रीजी शरण हो गया हैं. जिनकी अंतिम यात्रा आज दिनांक 18 अप्रैल 2023 दोपहर 12 : 15 बजे, निज आवास ग्राम. अरनियां जोशी से मुक्तिधाम जाएगी. 

आप सर्वश्री जमनालाल पुरोहित, जगदीश चन्द्र पुरोहित, शंकरलाल पुरोहित, कन्हैयालाल पुरोहित के पूज्यनीय पिताजी एवं राकेश पुरोहित, हितेश पुरोहित, अनुकूल पुरोहित, नमन पुरोहित, हर्षम पुरोहित, हार्दिक पुरोहित के दादाजी तथा दक्ष पुरोहित, कृषिव पुरोहित के पड़दादाजी और स्व. श्री देव कृष्ण जी जोशी, स्व. श्री पुरुषोत्तम जोशी जी एवं तोलाराम जी जोशी (ग्राम. बिजलई) के आदरणीय जीयाजी थे. उक्त जानकारी समाजसेविका श्रीमती तारा देवी पालीवाल, उदयपुर ने पालीवाल वाणी को दी.

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next