चित्तौड़गढ़. पालीवाल ब्राह्मण समाज 44 श्रेणी अरनिया जोशी की वरिष्ठ समाजसेविका श्रीमती बसंतीदेवी जी पति श्री रामनारायण जी पुरोहित (गाँव अरनिया जोशी) का आज दिनांक 18 जुलाई 2025 शुक्रवार को निधन हो गया है, जिनकी अंतिम यात्रा आज दिनांक 18 जुलाई 2025 शुक्रवार को शाम 4:30 बजे निज निवास अरनिया जोशी से अरनिया जोशी मोक्षधाम जाएगी.
आप सर्वश्री भेरूलालजी पुरोहित की बड़ी माताजी, बद्रीलाल पुरोहित की पूजनीय माताजी एवं मयूर पुरोहित, मयंक पुरोहित, राहुल पुरोहित की दादीजी थी. उपरोक्त जानकारी पालीवाल वाणी को श्री मधुसूदन पालीवाल (अरनिया जोशी) ने दी.