पंजाबी सिनेमा की कैटरीना कैफ और ‘बिग बॉस-13’ के जरिए मशहूर हुई शहनाज गिल आए दिन किसी न किसी वजह से चर्चा में रहती है। अब इसी बीच खबर आई है कि शहनाज गिल के पिता संतोख सिंह कौर को जान से मारने की धमकी मिली है। रिपोर्ट की मानें तो उन्हें एक अनजान शख्स ने फोन कर जान से मारने की धमकी दी है।
शख्स ने फोन पर संतोख सिंह को दिवाली से पहले मार देने की धमकी दी। मीडिया रिपोर्ट की मानें तो यह घटना तब हुई जब संतोष से पंजाब के व्यास से तरनतारन जा रहे थे। इसी दौरान उनके पास एक अनजान कॉल आया और उन्होंने गालियां दी। इसके बाद शख्स ने घर में घुसकर जान से मारने की धमकी दी। शहनाज गिल के पिता ने इस मामले की शिकायत पुलिस में दर्ज करा दी है।
ये कोई पहला मामला नहीं है जब संतोख सिंह को इस तरह की धमकी दी गई है। इससे पहले साल 2021 में जब उन्होंने भारतीय जनता पार्टी को ज्वाइन किया था तब भी उन पर दो अनजान शख्स ने हमला कर दिया था। इस दौरान शहनाज गिल के पिता पर गोली भी चलाई गई थी। ये घटना अमृतसर में 25 दिसंबर 2021 को हुई थी। इस दौरान वह बाल-बाल बचे थे। इस दौरान संतोख एक इवेंट में जा रहे थे तभी उनके ड्राइवर ने गाड़ी को ढाबे के मौसम के पास पार्क किया था। इस दौरान संतोष अकेले बैठे हुए थे तभी कुछ लोग बाइक पर आए और उन पर गोलियां चला दी। हालांकि संतोष सिंह के बॉडीगार्ड ने उन्हें सुरक्षित बचा लिया। इस दौरान बॉडीगार्ड ने हमलावारों पर ईटें भी फेंकी थी।
शहनाज गिल और उनके पिता संतोष सिंह का रिश्ता कुछ खास नहीं है। पिछले दिनों एक इंटरव्यू के दौरान संतोख सिंह ने कहा था कि शहनाज चंडीगढ़ में शूटिंग कर रही थी लेकिन वह अपने परिवार से मिलने नहीं आई। संतोख सिंह ने कहा था कि, “उस शूट की जगह से हमारा घर बस दो घंटों की दूरी पर था, लेकिन शहनाज हमसे मिलने नहीं आईं। मुझे उसकी शूटिंग के बारे में मीडिया की रिपोर्ट्स से ही पता चला था। उसने मुझे बताया भी नहीं था।” हालांकि शहनाज गिल जब बिग बॉस 13 में बतौर कंटेस्टेंट नजर आई थी तब उनके पिता ने उन्हें स्पॉट किया था। वही उनके भाई शहबाज कौर भी उनके साथ हर कदम पर रहे थे।
बता दे शहनाज जल्दी ही सलमान खान के साथ फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ में अहम किरदार निभाते नजर आएंगे। यह फिल्म इसी साल 30 दिसंबर को रिलीज होने वाली है। इसके अलावा शहनाज के पास फिल्म ‘हंड्रेड परसेंट’ भी है जिसमें वह अरशद वारसी के साथ नजर आने वाली है। बता दे शहनाज को आखरी बार पंजाबी फिल्म ‘हौसला रख’ में देखा गया था।