एप डाउनलोड करें

रहस्य और रोमांच से भरपूर सीरीज़ 'बाघिन' 8 फ़रवरी से अतरंगी ओटीटी प्‍लेटफॉर्म पर होगी स्ट्रीम

बॉलीवुड Published by: paliwalwani Updated Fri, 02 Feb 2024 11:39 PM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

हाइलाइट्स

  • टीवी की फेमस एक्ट्रेस अनेरी वजारी का नया फैंटेसी शो 'बाघिन है
  • इस शो में इंसान और जानवर के बीच की कहानी दिखाई जाएगी
  • ये शो 8 फरवरी 2024 से अतरंगी ओटीटी पर रिलीज होगा

अनेरी वजानी स्टारर और रहस्य व रोमांच से भरपूर सीरीज़ 'बाघिन' 8 फ़रवरी 2024 से अतरंगी नामक ओटीटी प्‍लेटफॉर्म पर तमाम दर्शकों का अनूठे ढंग से मनोरंजन करने‌ के लिए तैयार है. उल्लेखनीय है कि शो में लीड भूमिका निभा रहीं अनेरी वजानी के अलावा इस शो में ज़ीशान ख़ान, अंश बागरी और कृप कपूर सूरी जैसे धाकड़ कलाकार भी अपने अभिनय का जलवा दिखाते नज़र आएंगे।

'बाघिन' एक‌ मुनष्य और ख़ूंखार जानवर के बीच होने वाले संघर्ष की अनोखी दास्तां  

बदला लेने की अनूठी कहानी पर आधारित 'बाघिन' एक‌ मुनष्य और ख़ूंखार जानवर के बीच होने वाले संघर्ष की अनोखी दास्तां है ये एक ऐसी दिलचस्प कहानी है जिसे अब तक भारतीय ओटीटी स्पेस में एक्सप्लोर नहीं किया गया है इस शो की कहानी गौरी नामक लड़की के किरदार के इर्द-गिर्द घूमती है जिसे मशहूर टीवी अदाकारा अनेरी वजानी ने पुरज़ोर अंदाज़ में निभाया है गौरी एक साधारण सी लड़की है जिसे वीर (ज़ीशान ख़ान) नामक लड़के से प्यार हो जाता है मगर किसी परिहार्य कारणों से उसे वीर की बजाय उसके भाई देवा (अंश बागरी) से शादी करनी पड़ती है हालात कुछ ऐसे बनते हैं कि गौरी की हत्या हो जाती है और फिर उसमें एक बाघिन की आत्मा प्रवेश कर जाती है इस तरह से गौरी एक बाघिन बनकर अपनी मौत के लिए ज़िम्मेदार लोगों से अपना इंतकाम लेती है ये एक रोमांचकारी, रहमस्यी और अलौकिक किस्म की सीरीज़ है जो अंत तक दर्शकों की शो में दिलचस्पी बरकरार रखेगी ।

एक साधारण लड़की से बदला लेने वाली ख़ूंखार बाघिन में तब्दील 

अभि‌नेत्री अनेरी वजानी ने इस शो में काम करने के अपने ख़ुशनुमां अनुभवों को बयां करते हुए कहा, "मैं अपने नये शो बाघिन के लॉन्च को लेकर किस क़दर ख़ुश हूं, इसे मेरे लिए शब्दों में बयां करना बेहद मुश्क़िल है। इस शो में मैं एक ऐसी लड़की का चुनौतीपूर्ण किरदार निभा रही हूं जो एक साधारण लड़की से बदला लेने वाली ख़ूंखार बाघिन में तब्दील हो जाती है बाघिन बनने में मुझे रोज़ाना कम से कम 3-4 घंटे का समय लगता था जो कि अपने आप में काफ़ी थकाऊ प्रक्रिया हुआ करती थी इतना ही नहीं, हम वास्तविक व चुनौतीपूर्ण जगहों पर शो की शूटिंग कर रहे थे जो मेरे लिए किसी यादगार अनुभव से कम नहीं था बाघिन का रहस्यमयी किरदार बनकर शो के लिए एक्शन करना मेरे लिए काफ़ी चुनौतीपूर्ण तो था ही लेकिन मेरे लिए यह अनुभव निजी तौर पर मेरी ज़िंदगी को बदलने वाला साबित हुआ‌ मुझे पूरा यकीन है कि दर्शक मुझे अनूठे अवतार में देखकर हतप्रभ रह जाएंगे शो में तमाम प्रतिभाशाली कलाकारों व क्रू के अन्य सदस्यों के साथ काम करना भी काफ़ी मज़ेदार एक्सपीरियंस था  अतरंगी के लिए काम करना मेरे करियर का एक ऐसा पड़ाव है जिसे मैं शायद ही कभी भुला पाऊं."

साल 2024 में हमारे कई शोज़ दर्शकों के सामने होंगे  

अतरंगी ओटीटी प्‍लेटफॉर्म के संस्थापक विभु अग्रवाल ने 'बाघिन' के लॉन्च के मौके पर कहा, "फ़िल्म 'बाघिन' के ज़रिए हम अपने दर्शकों के सामने दिलचस्प किस्म के कंटेट को अनूठे अंदाज़ में प्रस्तुत करने की अपनी परंपरा को आगे बढ़ा रहे हैं। साल 2024 में हमारे कई शोज़ दर्शकों के सामने होंगे और ऐसे में यह साल अतरंगी के लिए एक बेहद अहम साल साबित होने वाला है हमें इस बात का पूरा भरोसा है कि कहानी को पेश करने के लिहाज़ से 'बाघिन' ओटीटी की दुनिया में एक नया मापदंड स्थापित करेगी।

बड़े सितारों के दमदार अभिनय और सशक्त कहानी 

मेकर्स को इस बात का पूरा यकीन है कि 'बाघिन' एक ऐसी सशक्त फ़िल्म साबित होगी जो ओटीटी पर मनोरंजन के मायने को पुनर्भाषित करेगी। बड़े सितारों के दमदार अभिनय और सशक्त कहानी को बयां करने वाली ये सीरीज़ यकीनन लोगों को बहुत पसंद आएगी। आप 8 फ़रवरी से एक्सक्लूसिव तौर पर अतरंगी ओटीटी प्‍लेटफॉर्म पर‌ 'बाघिन' को देखने का लुत्फ़ उठा सकते हैं।

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next