एप डाउनलोड करें

राधा कृष्ण टीवी सीरियल में कृष्ण का अभिनय करने वाले एक्टर ने विकास को किया सम्मानित

बॉलीवुड Published by: paliwalwani Updated Wed, 03 Apr 2024 07:41 PM
विज्ञापन
राधा कृष्ण टीवी सीरियल में कृष्ण का अभिनय करने वाले एक्टर ने विकास को किया सम्मानित
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

बागपत.

जिले के ट्योढी गांव निवासी एक्टर विकास मलनिया को हरियाणा के फरीदाबाद में आयोजित आर जी अवॉर्ड्स समारोह में सम्मानित किया गया. जिसमें बॉलीवुड के कई टीवी सीरियल के कलाकार शामिल हुए.

विकास मलनिया को यह पुरुस्कार उनकी एक्टिंग और मॉडलिंग के लिए मिला है. राधा कृष्ण टीवी सीरियल में भगवान कृष्ण का अभिनय करने वाले सुमेद मुद्गलकर ने अपने कर कमलों से विकास मलनिया को सम्मानित किया और उनके अभिनय प्रतिभा की प्रशंसा की.

बता दे कि एक्टर विकास मलनिया ने सोशल मीडिया पर कंटेंट बनाने से शुरुआत की और अभी तक विभिन्न शॉर्ट फिल्म, डॉक्यूमेंट्री, सॉन्ग आदि में अभिनय कर चुके है. विकास के प्रशंसकों ने उनको सोशल मीडिया पर बधाई दी. वहीं विकास ने बताया कि जल्द ही वह जिले के कलाकारों के साथ मिलकर प्रोजेक्ट शुरू करेंगे, जिसमें स्थानीय कलाकारों एवं लोक गायकों को अवसर देंगे.

फरीदाबाद हरियाणा में बागपत के एक्टर विकास मलनिया हुए बेस्ट एक्टर मॉडल श्रेणी में सम्मानित

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next