फिल्म ने अपने तीसरे वीकेंड पर भी शानदार कलेक्शन किया है। जिसके बाद इसकी कुल कमाई 47.66 करोड़ तक पहुंच चुकी है। फिल्म के तीसरे वीकेंड की कमाई कुछ इस तरह रही है- शुक्रवार को 1.35 करोड़, शनिवार को 2.72 करोड़ और रविवार को 2.74 करोड़। बता दें, फिल्म को केवल महाराष्ट्र में रिलीज किया गया है। इसके बावजूद फिल्म ताबड़तोड़ कलेक्शन कर सारे रिकॉर्ड तोड़ रही है।
खास बात है कि यह बॉक्स ऑफिस पर दूसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन चुकी है। 2016 में आई ब्लॉकबस्टर फिल्म 'सैराट' के बाद 'वेड' अब दूसरे नंबर पर है। सैराट ने 110 करोड़ की कमाई की थी।
रितेश की सबसे बड़ी फिल्म बहरहाल, लगभग 15 करोड़ के बजट पर बनी, 'वेड' न केवल शानदार प्रॉफिट कमा रही है, बल्कि जब मराठी बॉक्स ऑफिस पर कई रिकॉर्ड भी तोड़ रही है। यह रितेश देशमुख की सबसे बड़ी मराठी फिल्म बन चुकी है। इतना ही नहीं, बल्कि रितेश की हिंदी फिल्म मरजावां, डबल धमाल, क्या सुपर कूल हैं हम.. जैसी फिल्में भी पीछे हो चुकी हैं।
डायरेक्शन में रखा कदम बता दें, वेड के साथ रितेश देशमुख ने डायरेक्शन के क्षेत्र में कदम रखा है। इस फिल्म से वो बतौर निर्देशक, निर्माता और अभिनेता जुड़े हुए हैं। वहीं, उनके साथ दिखी हैं जेनेलिया डिसूजा। जेनेलिया ने लंबे समय के बाद बड़े पर्दे पर कमबैक किया है। साथ ही फिल्म में सलमान खान ने एक स्पेशल सॉन्ग भी किया है, जिसकी काफी चर्चा रही।