एप डाउनलोड करें

पंजाबी एक्टर दीप सिद्धू की सड़क हादसे में मौत

बॉलीवुड Published by: Paliwalwani Updated Wed, 16 Feb 2022 12:40 AM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

नई दिल्ली : पंजाब के मशहूर अभिनेता दीप सिद्धू की मंगलवार को सड़क हादसे में मौत हो गई. यह हादसा कुंडली मानेसर यानी केएमपीएल‌ हाइवे के पास हुआ. दीप सिद्धू अपने साथियों के साथ दिल्ली से पंजाब लौट रहे थे. दीप केंद्र सरकार के कृषि सुधार कानूनों के विरोध में हुए किसान आंदोलन के दौरान चर्चा में आए थे. पिछले साल 26 जनवरी 2021 को लाल किले में हुई हिंसा को लेकर भी उन्हें आरोपी बनाया गया था. इस केस‌ में दीप सिद्धू की गिरफ्तारी भी हुई थी. ट्रिब्यून की एक रिपोर्ट के अनुसार, दुर्घटना रात करीब 8:30 बजे सिंघु सीमा के पास हुई, जो कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों के विरोध का केंद्र भी था. कथित तौर पर, गायक ने अस्पताल ले जाते समय रास्ते में दम तोड़ दिया.

बात दे : पिछले साल गणतंत्र दिवस के दिन किसानों की ट्रैक्टर परेड के दौरान लालकिला परिसर में सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान पहुंचाने संबंधी भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआई) की प्राथमिकी के सिलसिले में दिल्ली पुलिस ने पहले 9 फरवरी को अभिनेता-कार्यकर्ता दीप सिद्धू को गिरफ्तार किया था.

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next