मुंबई :
नवरात्रि उत्सव के बीच बॉलीवुड अभिनेत्री काजोल ने नॉर्थ बॉम्बे सर्बोजनिन दुर्गा पूजा में भाग लिया, जहां अभिनेत्री गिरते-गिरते बचीं. अभिनेत्री अपने बेटे युग और परिवार के अन्य सदस्यों के साथ पंडाल में मौजूद थीं. वहां उनकी बहन तनीषा मुखर्जी समेत वत्सल सेठ, इशिता दत्ता भी मौजूद थीं.
सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो में काजोल गुलाबी साड़ी के साथ मैचिंग स्लीवलेस ब्लाउज में नजर आ रही हैं. साड़ी पर सिल्वर वर्क था. उन्होंने अपना लुक मेकअप, बिंदी और झुमके के साथ पूरा किया. उन्होंने अपने बालों का जूड़ा बना रखा था और उस पर फूल लगाए हुए थे. वीडियो में दिखाया गया है कि काजोल स्टेज से गिरते-गिरते बचीं और उनका मोबाइल फोन भी गिर गया. युग सफेद कुर्ता पायजामा में है और अपनी मां के गिरने के बाद उन्हें पकड़ रहे हैं.
नवरात्री का मौका है और दुर्गा पंडाल में खूब रौनक देखने को मिल रही है। हर बार की तरह इस बार भी मुखर्जी परिवार ने दुर्गा पंडाल में पूजा की। रानी मुखर्जी, ईशा देओल, हेमा मालिनी से लेकर काजोल दुर्गा पूजा में शामिल हुए। मगर काजोल के साथ हादसा होते-होते बचा। वह अचानक गिर गईं और उन्हें बेटे युग ने संभाला। एक्ट्रेस का ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। आइए दिखाते हैं आखिर क्या हुआ था।
महासप्तमी के मौके पर काजोल बेटे युग के साथ पहुंचीं। जहां काजोल ने गुलाबी रंग की साड़ी पहनी थीं तो वहीं युग भी सफेद रंग के कुर्ते पजामे में बिल्कुल पापा अजय देवगन की कॉपी लग रहे थे। दोनों पूजा में शामिल हुए और काजोल ने पपाराजी को पोज भी दिए।
मगर जब रानी मुखर्जी लौट रही थीं तो वह गिर गईं। हुआ ये कि वह फोन पर बिजी थीं। तभी सीढ़ी उतरते वक्त उन्होंने ध्यान नहीं दिया और वह लड़खड़ा जाती हैं। इतना ही नहीं, जैसे ही वह खुद को संभालती हैं तो सबसे पहले अपना फोन ही उठाती हैं। इस दौरान उन्हें पैर में चोट भी लगी है। इस दौरान बहन तनीषा मुखर्जी और यश उन्हें संभालते दिखे हैं।
फैंस काजोल के बेटे की तारीफ करते हैं जिस कदर वह मां को संभालते हैं और वह उन्हें हैंडल भी करते हैं। वहीं कुछ यूजर्स ने काजोल को फोन चलाने को लेकर सुनाया।
अभिनेत्री रानी मुखर्जी भी पंडाल में पहुंचीं. वह सुनहरी साड़ी और लाल नेकपीस में बेहद खूबसूरत लग रही थीं. अभिनेत्री ने सिन्दूर और बिंदी लगाई हुई थी. वह मूर्ति की तस्वीरें क्लिक करती नजर आईं. तनीषा ने पीले रंग का एथनिक लहंगा पहना और गुलाबी चोकर नेकपीस और झुमके के साथ ड्रेस को पूरा किया. मां-बेटी हेमा मालिनी और ईशा देओल भी पंडाल में पहुंचीं. दिग्गज अभिनेत्री बैंगनी और सुनहरे बॉर्डर वाली साड़ी में खूबसूरत लग रही थीं.
ईशा चांदी के काम वाली पेस्टल गुलाबी साड़ी में बहुत खूबसूरत लग रही थीं. उन्होंने अपने लुक को मोती की लंबी नेकपीस, मैचिंग ईयररिंग्स और जूड़े में बांधे हुए बालों के साथ गजरा लगाकर पूरा किया. नवविवाहिता कियारा आडवाणी भी पंडाल में आईं और हल्के हरे रंग के सूट में खूबसूरत लग रही थीं. उन्होंने मिनिमल मेकअप के साथ अपने बाल खुले रखे थे और चूड़ियां पहनी थीं.फिल्म निर्माता आशुतोष गोवारिकर और उनकी पत्नी भी पंडाल में मौजूद थे. निर्देशक इम्तियाज अली, दिव्या दत्ता और शारवरी वाघ भी उपस्थित थीं.