फैंस कर रहे थे गंगूबाई का इंतजार : आलिया फैंस इस फिल्म का लंबे वक्त से इंतजार कर रहे थे. फिल्म थिएटर्स पर आने के बाद से ही सबकी नजरें बॉक्स ऑफिस (Gangubai Kathiawadi Box Office Collection) पर टिकी हुई थीं कि पहले दिन आलिया भट्ट की फिल्म गंगूबाई काठियावाड़ी क्या कमाल दिखाएगी. ऐसे में पहले और दूसरे दिन अच्छी कमाई बटोरने के बाद भी क्या ‘गंगूबाई’ का ये आंकड़ा लंबे वक्त तक मेंटेन रह पाएगा? सबके मन में यही सवाल है.
पेंडेमिक टाइम के बाद रिलीज : पेंडेमिक टाइम के बाद रिलीज हुई फिल्मों में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों में शामिल ‘गंगूबाई’ बता दें, ट्रेड एनेलिस्ट तरण आदर्श के ट्वीट के मुताबिक आलिया भट्ट की फिल्म पैंडेमिक टाइम में तीसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है. पहले नंबर पर रोहित शेट्टी की अक्षय कुमार स्टारर फिल्म सूर्यवंशी ने 26 ,29 करोड़ रुपए कमा कर पहले पायदान को संभाला. दूसरे नंबर पर रणवीर सिंह की 83 ने 12.64 करोड़ रुपए के साथ कब्जा जमाया था. वहीं अब तीसरे नंबर पर गंगूबाई काठियावाड़ी 10.50 करोड़ रुपए के साथ आ खड़ी हुई है.