बॉलीवुड एक्टर रणबीर कपूर और आलिया भट्ट पिछले काफी वक्त से एक दूसरे को डेट कर रहे हैं। माना जा रहा है कि साल 2022 में ये कपल शादी के बंधन में बंध जाएगा। जानकारी के मुताबिक शादी की तैयारियां लगातार जारी हैं और इसी साल ये जोड़ा सात फेरे लेकर सात जन्मों के बंधन में बंध जाएगा। इससे पहले बताया जा रहा था कि रणबीर कपूर और आलिया भट्ट दिसंबर 2021 में शादी के बंधन मे बंध जाएंगे। हालांकि बाद में खबर आई कि कई चीजों को ध्यान में रखते हुए शादी पोस्टपोन कर दी गई है।
रणबीर-आलिया की शादी को एक्साइटेड फैंस
एक रिपोर्ट के मुताबिक रणबीर कपूर और आलिया भट्ट अप्रैल में शादी करने की तैयारियां कर रहे हैं। रिपोर्ट के मुताबिक कपूर और भट्ट परिवार ने शादी की तैयारियां शुरू कर दी हैं। रिपोर्ट के मुताबिक, ‘कहा जा रहा है कि आलिया-रणबीर रणथम्भौर में शादी करेंगे क्योंकि दोनों यहीं पर सबसे ज्यादा छुट्टियां मनाने गए हैं और ये उनकी पसंदीदा जगह है।’
रणबीर की गर्लफ्रेंड कटरीना की शादी
मालूम हो कि रणबीर कपूर की एक्स गर्लफ्रेंड कटरीना कैफ ने भी रणथम्भौर में ही विकी कौशल से शादी की थी। कटरीना कैफ और विकी कौशल की शादी सवाई माधौपुर के Six Senses resort Fort Barwara में हुई थी। हालांकि बॉलीवुड लाइफ ने अपनी एक रिपोर्ट में दावा किया है कि कपल ने डेस्टिनेशन वेडिंग की बजाए वैकेशन वेडिंग करने का फैसला किया है
इस रिपोर्ट के मुताबिक रणबीर कपूर और आलिया भट्ट मुंबई में ही शादी करेंगे। अपने परिवार और कुछ करीबी दोस्तों की मौजूदगी में कपल शादी करेगा। खबर के मुताबिक रणबीर कपूर और आलिया भट्ट ने एक आलीशान शादी करने की बजाए इसे कुछ करीबी लोगों की मौजूदगी में इमोशन्स के हिसाब से स्पेशल बनाने का फैसला किया है। मालूम हो कि रणबीर कपूर और आलिया भट्ट दोनों ही अपनी निजी जिदंगी को लेकर काफी रिजर्व हैं।
ब्रह्मास्त्र की रिलीज के बाद होगी शादी?
रणबीर कपूर और आलिया भट्ट जल्द ही फिल्म ब्रह्मास्त्र में काम करते नजर आएंगे। पर्दे पर साथ में ये उनकी पहली अपीयरेंस होगी। रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की फिल्म ब्रह्मास्त्र का पहला मोशन पोस्टर पिछले दिनों रिलीज किया गया था और इवेंट में अयान ने बताया था कि वह इस कपल को पहली बार अपनी फिल्म में ही साथ में दिखाना चाहते हैं। बता दें कि फिल्म की रिलीज सितंबर में रखी गई है ऐसे में एक कयास ये भी लगाया जा रहा है कि शादी सितंबर के बाद होगी।