एप डाउनलोड करें

मध्यप्रदेश में फिर बदला मौसम: तेज हवा के साथ बारिश और ओलावृष्टि की आशंका

भोपाल Published by: paliwalwani Updated Wed, 14 Feb 2024 10:49 PM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

भोपाल : मध्यप्रदेश में बारिश और ओलावृष्टि के बाद एक बार फिर से मौसम विभाग ने बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग के मुताबिक राज्य के जिलों में गरज के साथ एक बार फिर से बारिश हो सकती है. वहीं, एक दर्जन जिलों में घना कोहरा छाए रहने की आशंका भी जाहिर की गई है. इस बीच बुधवार की सुबह जबलपुर शहर में घना कोहरा छाया रहा. कोहरे की वजह से विजिबिलिटी 10 फीट के करीब सिमट गई. वहीं, देर रात कई बार रुक-रुक कर बारिश होती रही. बदली छाई रहने और बारिश होने की संभावना है.

इन जिलों में गिर सकते हैं ओले

पिछले दिनों मध्य प्रदेश के कई जिलों में हुई ओलावृष्टि ने किसानों की फसलों को चौपट कर दिया है. फसल बर्बाद होने से परेशान किसानों ने सरकार से राहत की मांग की है. इस बीच मौसम विभाग ने एक बार फिर से सिंगरौली, मऊगंज, सतना और पन्ना में तेज हवा के साथ बारिश और ओलावृष्टि की आशंका जाहिर की है.

यहां हो सकती है बारिश

वहीं, मौसम विभाग ने शिवपुरी, ग्वालियर, दतिया, भिंड, मुरैना, छतरपुर, टीकमगढ़, अनूपपुर, शहडोल, उमरिया कटनी, निवाड़ी और सिंगरौली जिले में बारिश का अलर्ट जारी किया है. इसके अलावा मौसम विभाग ने सीधी, रीवा, मऊगंज, सतना और पन्ना जिलों में भी मौसम विभाग ने बारिश होने की संभावना जारी की है.

प्रदेश में अधिकतम तापमान 31.5 डिग्री सेल्सियस खंडवा में दर्ज किया गया. वहीं, न्यूनतम तापमान 9.6 डिग्री सेल्सियस पिपरसमा शिवपुरी में दर्ज किया गया. महाराष्ट्र के विदर्भ के ऊपर बने चक्रवात की वजह से छत्तीसगढ़ के मौसम में भी उलटफेर देखने को मिल रहा है. एक दिन पहले यानी 14 फरवरी को प्रदेश में कई जगहों पर बूंदाबांदी देखने को मिली थी. इसके साथ ही मौसम विभाग ने एक बार फिर से बारिश की संभावना जताई है.

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next