एप डाउनलोड करें

पटवारी परीक्षा परिणाम में गड़बड़ करने वालों को ठीक कर देंगे मामा : मुख्यमंत्री श्री चौहान

भोपाल Published by: Paliwalwani Updated Wed, 19 Jul 2023 11:49 PM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

भोंपाल :

  • पटवारी परीक्षा परिणाम में गड़बड़ियों को लेकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का बड़ा बयान सामने आया है। बुधवार यानि आज सीएम ने कहा कि, “जब तक परीक्षा में संदेह समाप्त नहीं हो जाता, तब तक नियुक्तियाँ नहीं होंगी। उन्होनें आगे कहा, “जांच होगी और गड़बड़ी निकलने पर गड़बड़ करने वाले को मामा ठीक कर देगा।

एमपी पटवारी परीक्षा के परिणाम में हुई गड़बड़ी राजनीति का मुद्दा बन चुकी है। नई बड़े-बड़े नेताओं का बयान भी इस मामले पर सामने आ चुका है। कुछ दिनों पहले कर्मचारी चयन मण्डल द्वारा समूह 2, उप-समूह 4 एवं पटवारी भर्ती परीक्षा के परिणाम पर संदेह व्यक्त किया गया। जिसे संज्ञान में लेते हुए नियुक्तियों पर सीएम ने रोक लगा दी थी।

दरअसल, कर्मचारी चयन बोर्ड की परीक्षा का केंद्र ग्वालियर के एक कॉलेज को बनाया गया था, जिसे बीजेपी विधायक संजीव सिंह कुशवाहा का बताया जा रहा है। परीक्षा के नतीजे आने पर इस केंद्र के 7 छात्रों ने मेरिट सूची में स्थान प्राप्त किया। वहीं केंद्र से कुल 144 परीक्षार्थियों का चयन हुआ। कठिन पेपर होने के कारण जहां अन्य केंद्रों के उम्मीदवार 140 अंक भी स्कोर नहीं कर पाएं, वहीं इस केंद्र के परीक्षार्थी ने 180 अंक प्राप्त किए हैं।

दावा किया जा रहा है, केंद्र से ऐसे उम्मीदवारों ने 160 से अधिक अंक प्राप्त किए हैं, जिन्हें इंग्लिश में साइन करना भी सही से नहीं आता। इस मामले पर राज्य सरकार ने केंद्र के परिणाम का पुनः परीक्षण करने का आदेश भी जारी किया था। जांच अब तक जारी है।

पटवारी परीक्षा में संदेह जब तक समाप्त नहीं होगा तब तक नियुक्तियां नहीं होगी। जांच होगी और गड़बड़ निकलेगी तो गड़बड़ करने वाले को मामा ठीक कर देगा : CM pic.twitter.com/PHdD0vU6q7

— Chief Minister, MP (@CMMadhyaPradesh) July 19, 2023

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next