भोपाल :
इसके बाद सीएम शिवराज सिंह चौहान ने भोपाल से ही विडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए सिंगल क्लिक के माध्यम से मुख्यमंत्री जन कल्याण संबल योजना में 26 हजार 150 श्रमिकों को 583 करोड़ 36 लाख रुपये की राशि का अंतरण किया. इस अवसर पर मुख्यमंत्री शिवराज चौहान ने कहा कि संबल योजना में दी गई राशि से मजदूर परिवारों की आजीविका की गाड़ी चल सकेगी.
संबल योजना की शुरूआत 2018 में हुई थी. सरकार ने 16 मई 2022 को मुख्यमंत्री जन कल्याण संबल 2.0 लागू की थी.इसका उद्देश्य था कि गरीब श्रमिकों को रोटी, कपड़ा और मकान के अलावा संकट की स्थिति में आर्थिक सहायता मिले. परिवार में किसी के बीमार होने, प्रसूति, दिव्यांगता और असामयिक मृत्यु पर परिवार को आर्थिक परेशानी का सामना करना पड़ता था.
मजदूरों के खाते में पैसा भेजने के बाद सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कांग्रेस की तत्कालीन कमलनाथ सरकार पर जुबानी प्रहार किया. सीएम ने कहा कि पंडित दीनदयाल उपाध्याय के दरिद्र नारायण के सेवा के विचार को क्रियान्वित करने के लिए योजना प्रारंभ की गई. पूर्व सरकार ने योजना में पात्र हितग्राहियों के नाम काटने और योजना को बंद करने का श्रमिक विरोधी कार्य किया.हमने इसे पुन: प्रारंभ कर नए आयाम जोड़े. अभियान संचालित कर संबल.2.0 में 17 लाख पात्र नाम जोड़े गए.