भोपाल :
प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी कल 14 नवंबर 2023 को मध्य प्रदेश में चुनाव प्रचार पर रहेंगे। इस दौरान प्रधानमंत्री पार्टी प्रत्याशियों के समर्थन में विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे। प्रधानमंत्री इंदौर में रोड-शो में शामिल होंगे। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी कल 14 नवंबर मंगलवार को प्रात : 11 बजे बैतूल, दोपहर 1.30 बजे शाजापुर, दोपहर 3.45 बजे झाबुआ में जनसभाओं को संबोधित करेंगे एवं शाम 6 बजे इंदौर में आयोजित रोड-शो में शामिल होंगे।