भोपाल. कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने मध्य प्रदेश के नवनिर्वाचित जिलाध्यक्षों को गुटबाजी से बचने और समन्वय से काम करने की सलाह दी है। उन्होंने कहा कि छह महीने तक जिलाध्यक्षों के कामों का मूल्यांकन किया जाएगा और तब तक किसी को भी नहीं बदला जाएगा। राहुल गांधी ने यह भी कहा कि जिलाध्यक्षों की अनुशंसा टिकट में महत्वपूर्ण रहेगी।