एप डाउनलोड करें

मध्य प्रदेश भाजपा के नए कप्तान : हेमंत खंडेलवाल को सौंपी कमान : वीडी शर्मा ने भावुक विदाई में मांगी माफी

भोपाल Published by: sunil paliwal-Anil Bagora Updated Thu, 03 Jul 2025 01:50 AM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

भोपाल. भारतीय जनता पार्टी की मध्यप्रदेश इकाई को बुधवार को नया अध्यक्ष मिल गया। बैतूल से विधायक हेमंत खंडेलवाल ने प्रदेश अध्यक्ष का औपचारिक कार्यभार ग्रहण किया। इस मौके पर निवर्तमान अध्यक्ष वीडी शर्मा ने उन्हें पार्टी का ध्वज सौंपा और भावुक अंदाज में पार्टी कार्यकर्ताओं से विदाई ली।

शर्मा ने कहा कि मेरे पांच साल चार महीने के कार्यकाल में यदि मेरे किसी व्यवहार से किसी को ठेस पहुंची हो, तो मैं क्षमा चाहता हूं। उन्होंने यह भी कहा कि प्रदेश में भाजपा की उपलब्धियों के पीछे 41 लाख से अधिक कार्यकर्ताओं की मेहनत और समर्पण है, जिन्होंने बूथ स्तर तक संगठन को मजबूत किया।

इस अवसर पर पूर्व मुख्यमंत्री और केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने वीडी शर्मा की सराहना करते हुए उन्हें “भाजपा का शुभंकर” बताया। उन्होंने कहा कि वीडी शर्मा के नेतृत्व में पार्टी ने हर चुनाव में शानदार प्रदर्शन किया और संगठन को नई ऊंचाइयों पर पहुंचाया। शिवराज ने हेमंत खंडेलवाल को नई जिम्मेदारी मिलने पर शुभकामनाएं देते हुए भरोसा जताया कि वे इसे पूरी लगन और कुशलता से निभाएंगे।

वीडी शर्मा 15 फरवरी 2020 को प्रदेश अध्यक्ष बने थे। पार्टी के संविधान के अनुसार अध्यक्ष का कार्यकाल तीन साल का होता है, लेकिन 2024 के लोकसभा चुनावों को देखते हुए उन्हें कार्यकाल विस्तार दिया गया। इस तरह वे एक ही कार्यकाल में पांच साल चार महीने तक पद पर बने रहे, जो मध्यप्रदेश भाजपा के इतिहास में सबसे लंबा कार्यकाल है।

इससे पहले सुंदरलाल पटवा, कैलाश जोशी और नरेन्द्र सिंह तोमर को भी दो बार प्रदेश अध्यक्ष बनने का मौका मिला था, लेकिन वे एक कार्यकाल में इतने लंबे समय तक पद पर नहीं रहे। शर्मा के नेतृत्व में भाजपा को पंचायत, नगरीय निकाय, विधानसभा और लोकसभा चुनावों में जीत मिली, जिससे उन्हें पार्टी में एक सफल और मजबूत अध्यक्ष के रूप में याद किया जा रहा है।

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next