एप डाउनलोड करें

MP Milk Production : मध्यप्रदेश में दोगुना होगा दूध उत्पादन, NDDB से होगा MOU, अप्रैल में आएंगे

भोपाल Published by: paliwalwani Updated Tue, 25 Mar 2025 01:37 AM
विज्ञापन
MP Milk Production : मध्यप्रदेश में दोगुना होगा दूध उत्पादन, NDDB से होगा MOU, अप्रैल में आएंगे
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

भोपाल. केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह अप्रैल के पहले हफ्ते में मध्यप्रदेश आएंगे। मध्यप्रदेश के पशुपालन और डेयरी विभाग के मंत्री लखन पटेल ने बताया NDDB के MOU के लिए आ रहे हैं। और भी कार्यक्रम हैं। हमारे सहकारिता के नेता हैं। NDDB के साथ MOU होगा और भी पार्टी के बाकी के कार्यक्रम हैं।

मंत्री लखन पटेल ने बताया कि NDDB के साथ MOU होने से मध्यप्रदेश में दूध का उत्पादन दोगुना हो जाएगा। अभी सांची 10 लाख 50 लाख लीटर उत्पादन कर रहा है तो 20 लाख लीटर तक हम उसको जाएंगे। हमारा दुग्ध उत्पादन 10 हजार गांव तक है। उसे 20 हजार गांव तक लेकर जाएंगे। जहां अभी सोसायटी हैं वहां पर भी काम बढ़ाएंगे। जहां नहीं हैं वहां पर दुग्ध उत्पादन शुरू करेंगे।

मंत्री लखन पटेल ने बताया कि सरकार एक नई योजना ला रही है। इसमें एक-एक किसान 200 गाय और 200 भैंस तक का फाइनेंस ले सकेगा और उसका दुग्ध उत्पादन सरकार खरीदेगी। सरकार 25 प्रतिशत अनुदान देगी। एग्रीकल्चर में इंटरेस्ट सब्सिडी मिलती है वो भी मिलेगी। एक यूनिट 25 गाय या 25 भैंस की बना रहे हैं।

एक किसान 8 यूनिट तक ले सकता है। इसमें बहुत अच्छा उत्पादन भी होगा और 100-200 से ज्यादा गाय-भैंस होंगी तो वहां पर भी लोगों को काम मिलेगा। मंत्री लखन पटेल ने कहा कि लोगों को हम जानवर भी उपलब्ध कराएंगे और दूध की खरीदी भी करेंगे। इससे मध्यप्रदेश में दुग्ध उत्पादन दोगुना हो जाएगा।

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next