एप डाउनलोड करें

Madhya Pradesh : मंत्री और बीजेपी नेता कैलाश विजयवर्गीय का दिग्विजय सिंह पर तंज

भोपाल Published by: paliwalwani Updated Fri, 06 Dec 2024 10:08 PM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

भोपाल. मध्य प्रदेश सरकार के नगरीय प्रशासन मंत्री और बीजेपी नेता कैलाश विजयवर्गीय ने कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह पर तंज किया है. उन्होंने कहा कि दिग्विजय सिंह वेश बदलकर अयोध्या जाएं और भगवान राम से माफी मांगें.

मंत्री विजयवर्गीय ने कहा कि हम लोग नारे लगाते थे रामलला हम आएंगे, मंदिर वहीं बनाएंगे. इस पर दिग्विजय सिंह हम पर कटाक्ष करते हुए कहते थे कि तारीख नहीं बताएंगे. नरेंद्र मोदी के प्रधानमंत्री बनने के बाद मंदिर बन गया है. अब दिगिवजय सिंह चुपचाप वेश बदलकर अयोध्या जाएं, अपने कुकर्मों की भगवान से माफी मांगें.

कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि हमारे रामजी बड़े दयालु हैं. दंडवत कर लेना, आपको माफ कर देंगे. सागर में आयोजित बीजेपी कार्यकर्ता सम्मेलन में मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि अयोध्या में जब कारसेवा चल रही थी, तब पीवी नरसिम्हाराव प्रधानमंत्री थे. प्रदेश सरकारों से कारसेवकों के खिलाफ लिखवाया जा रहा था.

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next