एप डाउनलोड करें

मध्य प्रदेश के कर्मचारियों को अब किस्तों में मिलेगा महंगाई भत्ता : सभी कर्मचारियों को दीपावली की बधाई

भोपाल Published by: paliwalwani Updated Thu, 31 Oct 2024 12:09 PM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

1 जनवरी 2024 से महंगाई भत्ता 50 प्रतिशत की दर से दिया जाएगा

भोपाल.

भोपाल. मध्य प्रदेश में सरकारी अधिकारी और कर्मचारियों को दिवाली से पहले प्रदेश की मोहन सरकार ने बड़ा तोहफा दिया है. सरकार ने 4 प्रतिशत महंगाई भत्ता बढ़ा दिया है, वर्तमान में सरकारी कर्मचारियों को 46 प्रतिशत डीए मिल रहा था. इसके साथ ही सीएम डॉ. मोहन यादव ने सभी कर्मचारियों को दीपावली की बधाई और शुभकामनाएं भी दी है. 

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने मीडिया से चर्चा में कहा कि राज्य सरकार ने सभी अधिकारी कर्मचारियों का महंगाई भत्ता बढ़ाने का निर्णय लिया गया है. मेरी अपनी ओर से सबको बधाई, उन्होंने कहा कि इसकी बधाई डबल तब हो जाती है, जब दीपावली भी है, और इस अवसर पर मध्यप्रदेश स्थापना दिवस का कार्यक्रम भी है.

1 नवंबर, मध्यप्रदेश के गठन की पहली तारीख, जो 1956 में एक नए प्रदेश का आकार साकार लेकर आई. इसके मध्य में हम सब अपनी-अपनी दिनचर्या चलाते हुए देश की सेवा, मध्यप्रदेश की सेवा, समान रूप से आगे बढ़ती जाए. इस भाव के आधार पर हम काम करते रहते हैं. मेरे सभी अधिकारियों-कर्मचारियों को मैं इस नाते से भी बधाई देना चाहूंगा. आप सब अपनी लगन, मेहनत, सकारात्मक सोच के कारण से पूरे देश के अधिकारियों-कर्मचारियों में एक विशेष पहचान रखते हैं. 

इस नाते से सरकार का भी उत्तरदायित्व है की आपके हितों का भी ध्यान रखें. मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने बताया कि राज्य शासन द्वारा 46 प्रतिशत महंगाई भत्ता वित्त विभाग के प्रतिपत्र द्वारा 14 मार्च 2024 द्वारा स्वीकृत किया गया है. इसके आधार पर स्वीकृति महंगाई भत्ते की दर एक जुलाई 2023 से प्रभावशील की गई थी. एरियर राशि का भुगतान किस्तों में किया गया. अब सभी शासकीय सेवकों को 1 जनवरी 2024 से महंगाई भत्ता 50 प्रतिशत की दर से दिया जाएगा. अभी अक्टूबर चल रहा है, लेकिन हम इसे 01 जनवरी से देंगे.

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने अपील करते हुए कहा कि हम सभी दीपावली के अवसर पर अपना ध्यान रखें और अपने आसपास के लोगों का भी ध्यान रखें, गरीब से गरीब आदमी के आंखों में भी आनंद आए. आप सभी से यही कामना करते हुए, पुनः दीपावली की बधाई...मंगलकामनाएं...।

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next