एप डाउनलोड करें

मध्य प्रदेश के कर्मचारियों को अब किस्तों में मिलेगा महंगाई भत्ता : IAS, IPS, IFS अफसरों को एकमुश्त भुगतान होगा

भोपाल Published by: paliwalwani Updated Thu, 31 Oct 2024 12:04 PM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

भोपाल.

मध्य प्रदेश के कर्मचारियों को अब किस्तों में महंगाई भत्ता मिलेगा, लेकिन IAS, IPS, IFS अधिकारियों को एकमुश्त कैश में भुगतान होगा. केंद्र सरकार के दिए निर्देश के बाद मुख्य सचिव अनुराग जैन ने इस संबंध में आदेश जारी किया है. जुलाई से अक्टूबर तक चार माह की राशि एक साथ मिलेगी.

यह निर्देश एमपी में पदस्थ अखिल भारतीय सेवा के अधिकारियों पर भी लागू हो गया है. इसलिए राज्य सरकार के क्षेत्र में कार्यरत अखिल भारतीय सेवा के सदस्यों IAS, IPS, IFS अधिकारियों को एक जुलाई 2024 से मूल वेतन के 50 प्रतिशत की मौजूदा दर से बढ़ाकर 53 प्रतिमाह की दर से महंगाई भत्ता भुगतान करने के आदेश जारी किए जा रहे हैं.

महंगाई भत्ते का भुगतान एक जुलाई 2024 से नकद किया जाएगा. यानी IAS, IPS, IFS अफसरों को अगले माह एक साथ जुलाई 2024 से अब तक तीन प्रतिशत बढ़े हुए महंगाई भत्ते की राशि दी जाएगी.

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next