भोपाल :
सीएम और डिप्टी सीएम के शपथ लिए जाने के बाद 11 दिन हो गए हैं लेकिन अभी तक उनके कैबिनेट सहयोगियों का एलान नहीं हुआ है. मध्य प्रदेश में डॉ. मोहन यादव मंत्रिमंडल का पहला विस्तार कल होगा. BJP के सूत्रों के मुताबिक, CM डॉ. मोहन यादव ने 2 दिन तक दिल्ली में रहकर BJP के तमाम बड़े नेताओं से मुलाकात की. CM यादव, BJP राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मिलने उनके घर पहुंचे उसके बाद मंत्रियों का नाम फाइनल हुआ.
ऐसे में हर किसी की नजर मध्य प्रदेश पर है कि निर्वाचित हुए किन विधायकों को कैबिनेट में जगह दी जाएगी. हर बार खबर मिलती रही कि केबिनेट का विस्तार हो रहा है, लेकिन आला नेताओं के बीच तालमेल नहीं होने के कारण बीच-बीच में खबर परवान नहीं चल पाई, लेकिन कल किसका भाग्य उज्जवल होगा, वो कल ही पता चलेगा.