भोपाल : मध्यप्रदेश शासन सामान्य प्रशासन विभाग अवसर सचिव सुनील मड़ावी ने आदेश क्रमांक एफ 11-09/2020/1-9 दिनांक 11 अप्रैल 2021 के तहत मंत्रालय, अन्य राज्य स्तरीय कार्यालयों एवं प्रदेश में स्थित कार्यालयों में (कोविड-19 की रोकथाम हेतु) चरणबद्व रूप से कार्यालयीन कार्य करने के आदेश जारी किए. मध्यप्रदेश में कोरोना के हालात बिगड़ने का असर सरकारी तंत्र पर पड़ना शुरू हो गया है. राज्य शासन ने सरकारी कार्यालयों में कर्मचारियों की मौजूदगी सीमित करना शुरू कर दी. जारी आदेश के मुताबिक मंत्रालय व राज्य स्तरीय कार्यालयों में तृतीय व चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारियों की मौजूदगी 25 प्रतिशत रोटेशन से होगी. जबकि प्रथम और द्वितीय श्रेणी के अधिकारियों की मौजूदगी शत-प्रतिशत रहेगी. जिलों में इस संबंध में कलेक्टर निर्णय लेंगे. सोशल डिस्टेंसिंग का पालन एवं अन्य समस्त आवश्यक सावधानियां रखी जाना सुनिश्चित किया जाए.
● पालीवाल वाणी ब्यूरो- Sunil Paliwal-Anil Bagora...✍️