भोपाल : (जगदीश राठौर...✍️)
नारी सशक्तीकरण को लेकर जावरा की प्रख्यात लेखिका नवनीता विनोद चौरसिया की पुस्तक मन नवनीत (विविधा संग्रह) की मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भोपाल में सराहना की. मुख्यमंत्री ने कहा कि नारी सशक्तीकरण विचारों से ही संभव है. ऐसी पुस्तकों को शासन द्वारा प्रोत्साहित किया जायेगा.
मुख्यमन्त्री श्री चौहान ने नवनीता चौरसिया द्वारा लिखित पुस्तक के लिये अपने विचार विधानसभा भोपाल कार्यालय में व्यक्त किए. कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए जावरा विधायक डॉ. राजेंद्र पांडेय ने पालीवाल वाणी को बताया कि मेरे द्वारा पुस्तक का अध्ययन किया गया है. इसमें रचनाओं के माध्यम से सामाजिक कुरीतियों पर प्रहार और स्त्री शिक्षा के बढ़ावा दिया गया है.
इस अवसर पर मंदसौर विधायक यशपाल सिंह सिसोदिया ने भी अपने विचार व्यक्त किए. समाजसेवी निकुंभ पुरोहित, विनोद चौरसिया, राजू भंडारी रतलाम ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को गुलदस्ता भेंट कर शुभकामनाएं दी.