भोपाल : मध्य प्रदेश ने रविवार को राज्य प्रशासनिक सेवा के अधिकारियों का तबादला कर दिया. इसमें तीन साल से एक स्थान पर पदस्थ डिप्टी कलेक्टरों को नवीन पदस्थापना दी गई हैं. स्वास्थ्य विभाग की उपसचिव सपना एम लोवंशी अब इंदौर की अपर कलेक्टर होंगी. नीमच के संयुक्त कलेक्टर राजेन्द्र कुमार सिंह को भी इंदौर पदस्थ किया है. उसके बाद एक और तबादला सूची बाहर आई. जिसमें नायब तहसीलदार के नाम समाने आए.