भोपाल (मध्यप्रदेश)। पालीवाल समाज 44 श्रेणी भोपाल के वरिष्ठ समाजसेवी श्री लक्ष्मीनारायण बागोरा (आमेट) के पौत्र श्री चंद्रशेखर बागोरा के सुपूत्र श्री मोहित बागोरा को B.E. (Machenical) मेरिट लिस्ट में आने पर चांसलर स्काॅलशीप 2015 के लिए चयन किया गया था राजभवन में विशेष आयोजित सम्मान समारोह में 31 मार्च को मध्यप्रदेश के महामहिम राज्यपाल श्री रामनरेश यादव ने प्रशस्ती पत्र ओर 20,000 हजार रूपए का चेक प्रदान किया गया। इस दौरान सम्मान समारोह में मौजूद अतिथियों ने श्री मोहित बागोरा की प्रशंसा करते हुए प्रदेश का गौरव बताया वही पालीवाल एवं मेनारिया समाज सहित श्री चारभुजा मेवाड मंडल भोपाल ने समाज को गौराविन्त करने वाली बात कही। सर्वश्री मंडल अध्यक्ष राकेश जोशी, प्रकाश श्रीमाली, डाॅ. जी.आर. पुरोहित, भाजपा नेता जयराम पालीवाल, संतोष जोशी, धर्मेन्द्र दवे, किशन पुरोहित, बी.के. जोशी-पत्रकार, मनीष पालीवाल, उदयलाल व्यास (सर), सुनील पालीवाल, अनिल बागोरा, महेश जोशी, मुकेश बागोरा, संतोष जोशी, भोलाशंभु बागोरा, मेनारिया संदेश से चंद्रशेखर मेहता, मंगल मेहता, नवदीप मेहता एवं सिनेमा स्टार दुर्गेश मेनारिया, सांई ज्योति फाउंडेशन से सोनाली जोशी, ममता पुरोहित, रेखा शर्मा, सूरज जोशी, संगीता जोशी, राजेश जोशी, राजेश मेहता, ने बधाई दी।