एप डाउनलोड करें

जियो क्रिकेट ऑफर, JioHotstar पर फ्री में देखें IPL, नहीं देना होगा कोई पैसा, देखे एक्सक्लूसिव प्लान

ऑटो - टेक Published by: PALIWALWANI Updated Mon, 17 Mar 2025 11:12 AM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

आने वाले इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) सीजन को ध्यान में रखते हुए देश की सबसे बड़ी टेलिकॉम कंपनीने नए प्लान लॉन्च किए हैं। नया एक्सक्लूसिव कंपनी के मौजूदा और नए जियो सिम खरीदने वाले ग्राहकों के लिए हैं। जियो सिम कार्ड और 299 रुपये व इससे ज्यादा के प्लान यूज कर रहे ग्राहक आने वाले समय में सभीमैच मुफ्त देख पाएंगे। 299 रुपये या अधिक के प्लान वाला नया जियो सिम कनेक्शन लेने पर या फिर कम से कम 299 रुपये का रिचार्ज कराने पर जियो ग्राहक, जियोहॉटस्टार (JioHotstar) पर मुफ्त में आईपीएल क्रिकेट सीजन का मजा ले सकते हैं।

क्या है जियो अनलिमिटेड ऑफर

इस अनलिमिटेड क्रिकेट ऑफ़र में ग्राहकों को टीवी/मोबाइल पर 90-दिन का मुफ़्त जियोहॉटस्टार सब्स्क्रिप्शन मिलेगा और वो भी 4K क्वालिटी में। यानी ग्राहक 22 मार्च से शुरू होने वाले आईपीएल क्रिकेट सीजन का मुफ्त में मजा ले सकेंगे। जियोपैक 22 मार्च 2025 यानी आईपीएल क्रिकेट सीज़न के शुरुआती मैच के दिन से 90 दिनों की अवधि के लिए वैलिड होगा।

इसके साथ ही जियो घरों के लिए जियोफाइबर या जियोएयरफाइबर का मुफ्त ट्रायल कनेक्शन भी देगी। अल्ट्रा-फ़ास्ट इंटरनेट का मुफ़्त ट्रायल कनेक्शन 50 दिनो तक फ्री रहेगा। ग्राहक 4K में क्रिकेट देखने के बेहतरीन अनुभव के साथ शानदार होम एंटरटेनमेंट का लाभ भी उठा सकेंगे। जियोफाइबर या जियोएयरफाइबर के मुफ्त ट्रायल कनेक्शन के साथ 800+ TV चैनल, 11+ OTT ऐप, अनलिमिटेड WIFI भी मिलेगा।

ऑफ़र का फायदा 17 मार्च से 31 मार्च 2025 के बीच उठाया जा सकता है। ऑफ़र का लाभ उठाने के लिए मौजूदा जियो सिम यूजर्स को कम से कम 299 रुपये वाला रिचार्ज कराना होगा। वहीं नए जियो सिम ग्राहकों को भी 299 रुपये या उससे ज़्यादा के प्लान वाला नया जियो सिम लेना होगा। जिन ग्राहकों ने 17 मार्च से पहले रिचार्ज करा लिया है, वे भी 100 रुपये का ऐड-ऑन पैक लेकर ऑफर का लाभ ले सकेंगे।

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next