Amazon Great Summer Sale में iPhone 14 को बंपर डिस्काउंट के साथ बेचा जाएगा. 79,900 रुपये की शुरुआती कीमत के साथ लॉन्च हुआ ये आईफोन आपको अमेजन सेल के दौरान 40 हजार रुपये से भी कम कीमत में मिल जाएगा, लेकिन कैसे? आइए आपको बताते हैं.
आईफोन 14 के 128 जीबी वेरिएंट को पिछले साल कंपनी ने 79 हजार 900 रुपये की कीमत के साथ मार्केट में ग्राहकों के लिए लॉन्च किया था लेकिन अब Amazon Sale के लिए बने पेज पर एक बैनर से इस बात की जानकारी मिली है कि इस डिवाइस को 39 हजार 293 रुपये में खरीदा जा सकेगा.
लेकिन अब आपके मन में सवाल उठ रहा होगा कि आखिर कैसे आप इस कीमत में इस डिवाइस को खरीद पाएंगे? आप लोगों की जानकारी के लिए बता दें कि फोन के साथ मिलने वाले बैंक कार्ड डिस्काउंट, क्रेडिट कार्ड कैशबैक, एक्सचेंज डिस्काउंट और अमेजन पे रिवॉर्ड्स इन सभी डील्स का फायदा उठाने के बाद ये मॉडल आपको 39,293 रुपये में मिल जाएगा.
एक बात जो गौर करने वाली है वह यह है कि ये ऑफर एक्सक्लूसिव तौर पर केवल अमेजन प्राइम यूजर्स के लिए है. इसी पेज पर इस बात की भी जानकारी दी गई है कि यदि कोई यूजर आईफोन 14 खरीदते वक्त आईफोन 11 या आईफोन 12 एक्सचेंज करता है तो 17 हजार का अधिकतम डिस्काउंट दिया जाएगा.
फोन में 6.1 इंच की सुपर रेटिना एक्सडीआर ओलेड डिस्प्ले के साथ ए15 बायोनिक चिपसेट दिया गया है. एपल ब्रैंड का ये फोन 1200 निट्स तक की पीक ब्राइटनेस और सिरामिक शील्ड प्रोटेक्शन के साथ आता है.
बैक में 12 मेगापिक्सल के दो कैमरे हैं, एक कैमरा वाइड एंगल सेंसर के साथ तो वहीं दूसरा सेंसर अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस के साथ आता है. फ्रंट में भी 12 मेगापिक्सल का ट्रूडेप्थ कैमरा सेंसर मौजूद हैय.