एप डाउनलोड करें

Hello UPI : भुगतान का नया विकल्प पेश, अब बोलकर कर सकेंगे भुगतान, Payment by voice नया फीचर जुड़ा

ऑटो - टेक Published by: Pushplata Updated Fri, 08 Sep 2023 09:56 AM
विज्ञापन
Hello UPI : भुगतान का नया विकल्प पेश, अब बोलकर कर सकेंगे भुगतान, Payment by voice नया फीचर जुड़ा
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

नई दिल्ली (New Delhi)। एनपीसीआई (NPCI) ने लोकप्रिय भुगतान मंच (Popular Payment Platform) यूपीआई (UPI) पर नए भुगतान विकल्प (New payment options) पेश किए। इनमें बोलकर भुगतान (Payment by voice) करने की सेवा भी शामिल है। भारतीय रिजर्व बैंक के गवर्नर शक्तिकांत दास ने ‘ग्लोबल फिनटेक फेस्ट’ में भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम (NPCI) के उत्पाद पेश किए।

क्या है एनएफसी तकनीक:

यह तकनीक दो उपकरणों- जैसे फोन और पेमेंट टर्मिनल को एक-दूसरे के करीब रखे जाने पर संपर्क साधने की अनुमति देती है। यह संपर्क रहित भुगतान को सक्षम बनाता है।

एक प्रोडक्ट ‘हेलो यूपीआई’ पेश किया गया, जिसमें ऐप, फोन कॉल और आईओटी (इंटरनेट ऑफ थिंग्स) उपकरणों के माध्यम से हिंदी और अंग्रेजी में आवाज से यूपीआई भुगतान किया जा सकता है। एनपीसीआई ने कहा कि यूपीआई पर ‘क्रेडिट लाइन’ सुविधा से ग्राहक को इसके माध्यम से बैंकों से पूर्व-स्वीकृत कर्ज लेने की सुविधा मिलेगी। इसके अलावा, उपभोक्ता एक अन्य उत्पाद ‘लाइट एक्स’ का उपयोग कर रुपये का लेनदेन ऑफलाइन भी कर सकेगा।

एनपीसीआई ने कहा कि उसने हिंदी और अंग्रेजी भुगतान भाषा मॉडल को सह-विकसित करने के लिए आईआईटी मद्रास में AI4भारत के साथ साझेदारी की है। एनपीसीआई ने कहा कि बिलपे कनेक्ट के साथ, भारत बिलपे ने देश भर में बिल भुगतान के लिए एक राष्ट्रीयकृत नंबर पेश किया है, जिससे ग्राहक मैसेजिंग ऐप पर ‘हाय’ भेजकर आसानी से अपने बिल प्राप्त कर सकते हैं और भुगतान कर सकते हैं।

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next