हम आपको 8 मार्च 2022 का राशिफल बता रहे हैं। राशिफल का हमारे जीवन में बहुत महत्व होता है। राशिफल के जरिए भविष्य में होने वाली घटनाओं का आभास होता है। राशिफल का निर्माण ग्रह गोचर और नक्षत्र की चाल के आधार पर किया जाता है। हर दिन ग्रहों की स्थिति हमारे भविष्य को प्रभावित करती हैं। इस राशिफल में आपको नौकरी, व्यापार, स्वास्थ्य शिक्षा और वैवाहिक व प्रेम जीवन से जुड़ी हर जानकारी मिलेगी। अगर आप भी जानना चाहते हैं कि आज का दिन आपके लिए कैसा रहेगा तो पढ़िए
आज के दिन आपको यात्रा से लाभ मिल सकता है. आपके प्रेम एवं व्यापार की स्थिति बहुत अच्छी है. आपका स्वास्थ्य ठीक-ठाक रहेगा. क्या न करें- आज के दिन वाहन चलाते समय लापरवाही ना करें.
आज के दिन आपका स्वास्थ्य मध्यम रहेगा. आपके प्रेम एवं व्यापार की स्थिति ठीक रहेगी. रोजी रोजगार में आप तरक्की करेंगे. क्या न करें- आज संतान की मानसिक स्थिति को अनदेखा ना करें.
आज के दिन अविवाहितों का विवाह तय हो सकता है. आपको नौकरी चाकरी में अच्छी खबर मिल सकती है. आपका व्यवसाय ठीक रहेगा. क्या न करें- आज किसी नए कार्य की शुरुआत ना करें.
आज के दिन आपके प्रेम एवं संतान की स्थिति अच्छी रहेगी. आपका स्वास्थ्य मध्यम रहेगा. प्रेमी-प्रेमिका में कलह हो सकता है. क्या न करें- आज के दिन किसी तरह का कोई निर्णय ना लें.
आज के दिन आपके प्रेम एवं व्यापार की स्थिति काफी अच्छी रहेगी. मनोरंजन के क्षेत्र से जुड़े लोगों के लिए अच्छा दिन रहने वाला है. क्या न करें- आज भावनाओं में बहकर कोई निर्णय ना लें.
आज के दिन आपका स्वास्थ्य बेहतर रहेगा. आप भूमि, भवन और वाहन की खरीदारी कर सकते हैं. आपके घर में उत्सव सा माहौल रहेगा. क्या न करें- आज के दिन संतान की सेहत को लेकर कोई लापरवाही ना करें.
आज के दिन आपको प्रेम एवं व्यापार का पूरा साथ मिलेगा. धन का आवक बना रहेगा. आपका स्वास्थ्य पहले से काफी बेहतर रहेगा. क्या न करें- आज के दिन जुबान को अनियंत्रित ना होनें दें.
आज के दिन धनागमन हो सकता है. आपके कुटुम्बों में वृद्धि होगी. आप मधुर भाषी बने रहेंगे. आपके प्रेम की स्थिति अच्छी रहेगी. क्या न करें- आज के दिन कोई भी आर्थिक जोखिम ना लें.
आज के दिन आप आर्कषण का केन्द्र बनें रहेंगे. आपके स्वास्थ्य एवं प्रेम की स्थिति अच्छी रहेगी. आपको राज सत्ता पक्ष का साथ मिलेगा. क्या न करें- आज विपरीत लिंगी सम्बन्धों में कलह ना करें.
आज के दिन आपके संतान एवं प्रेम से थोड़ी दूरी रहेगी. आपका व्यापार पहले से बेहतर रहेगा. रोजी रोजगार में आप तरक्की करेंगे. क्या न करें- आज के दिन खर्च की अधिकता ना करें.
आज के दिन आपके आर्थिक मामले सुलझेंगे. आपका रुका हुआ धन वापस मिलेगा. आपके उच्चाधिकारी प्रसन्न रहेंगे. आपका स्वास्थ्य अच्छा रहेगा. क्या न करें-आज सरकारी कार्यों में लापरवाही ना करें.
आज के दिन आपको शासन सत्ता पक्ष का सहयोग मिलेगा. कोर्ट कचहरी के मामलों में विजय मिल सकती है. आपका प्रेम एवं व्यापार अच्छा रहेगा. क्या न करें- आज पिता के स्वास्थ्य को लेकर लापरवाही ना बरतें.