आज का राशिफल बताता है कि मेष राशि के जातकों के लिए आज के दिन आपकी अपेक्षाओं के अनुसार रहेगा. सामाजिक क्षेत्र पर आज आप भाग्यशाली माने जाएंगे. कार्य सरलता से बनते चले जाएंगे. सरकार की तरफ से लाभदायक समाचार मिल सकता है. स्वास्थ्य उत्तम रहेगा. धन लाभ में थोड़ा विलम्ब हो सकता है. हनुमान जी की पूजा करना शुभ रहेगा.
आज का राशिफल बताता है कि वृषभ राशि के जातक के लिए आज के दिन कार्य क्षेत्र में कार्य अधिक रहने से व्यस्तता बढ़ेगी. मध्यान का समय धन लाभ के अवसर भी मिलेंगे. संतानों की जिद के चलते थोड़े असहज रहेंगे. कार्य क्षेत्र पर प्रतिस्पर्धा कम रहने का पूरा लाभ मिल सकेगा. प्रतिष्ठा को लेकर आज आप अधिक संवेदनशील रहेंगे.
आज का राशिफल बताता है कि मिथुन राशि के जातकों के लिए आज के दिन आप अपने ही गैरजिम्मेदार व्यवहार के कारण कष्ट उठा सकते हैं. व्यवसाय आशा के विपरीत रहेगा. आज जीवनसाथी का साथ भाग्यशाली रहेगा, पर कुआरों का भाग्य साथ कम देगा. आज भगवान के सहारे की जरूरत है. आज थोड़ा भजन कर लें.
आज का राशिफल बताता है कि कर्क राशि के जातकों के लिए आज के दिन अपने ही बनते कार्यों में अड़चन डाल सकते हैं, जिससे नया विवाद खड़ा होगा. धन सम्बंधित मामलो को प्राथमिकता से निपटाएं. खर्च यथावत बने बने रहेगे. अनावश्यक विषयों की चर्चा से दूरी बना कर रखें. सामाजिक क्षेत्र पर स्वयं को बड़ा बनाने का विचार बनेगा.
आज का राशिफल बताता है कि सिंह राशि के जातक के लिए आज के दिन पहला भाग थोड़ा उतार चढ़ाव वाला रहेगा. संबंधों में चाह कर भी मधुरता नहीं रख पाएंगे. बात-बात पर मतभेद बनेंगे. दोपहर बाद लाभ कमाने के अवसर जरूर मिलेंगे. खर्च अधिक बढ़ने से थोड़ी परेशानी होगी. कारोबार में विस्तार के लिए शिवलिंग पर कच्चा दूध के साथ शहद अर्पित करें.
आज का राशिफल बताता है कि कन्या राशि के जातकों के लिए आज के दिन आपको मिश्रित फलदायी रहेगा. दिन के पूर्वार्ध में शारीरिक रूप से असमर्थ रहेंगे. आलस्य अधिक रहने से उत्साह की कमी रहेगी. किसी विशिष्ट व्यक्ति के मार्गदर्शन से कार्य क्षेत्र पर लाभ के अनुबंध मिलेंगे.
आज का राशिफल बताता है कि तुला राशि के जातकों के लिए आज के दिन कार्य क्षेत्र पर सफल रहेंगे. मित्रो से ज्यादा नजदीकी के कारण समाज में निंदा हो सकती है. आर्थिक दृष्टिकोण से दिन बेहतर सिद्ध होगा. व्यापारियों के लिए आज का दिन कुछ ख़ास रहेगा. घर का वातावरण सामान्यतः शांत ही रहेगा, आज घर के मंदिर में एक घी का दीपक प्रज्वलित करें
आज का राशिफल बताता है कि वृश्चिक राशि के जातकों के लिए आज के दिन आपको किसी ना किसी कारण मानसिक परेशानी रहेगी. प्रत्येक कार्य को देख-भाल कर ही करेंगे. सरकारी दखल बढ़ने से कार्य क्षेत्र पर दवाब रहेगा. आज आप पुराने कार्यों को पूर्ण करने पर अधिक ध्यान दे इसके बाद ही नए कार्य हाथ लें. परिजनों की बात मानने में ही भलाई है.
आज का राशिफल बताता है कि धनु राशि के जातकों के लिए आज के दिन आप शारीरिक एवं मानसिक रूप से बेहतर अनुभव करेंगे. व्यवहार में भी मधुरता रहने से आसानी से अपने कार्य निकाल सकेंगे. थोड़ी बहुत स्वार्थ सिद्धि की भावना भी रहेगी. दोपहर के बाद कार्यों में बाधा आने लगेगी. लेन देन करते समय सावधानी रखें.
आज का राशिफल बताता है कि मकर राशि के जातकों के लिए आज के दिन आपको संयमित व्यवहार करने की सलाह है. स्वाभाव में उग्रता रहने से स्वयं जनों से मन दुःख के प्रसंग बन सकते है. भाग-दौड़ करने के बाद किसी से मदद मिल जायेगी. सहकर्मियों का साथ मिलने से कार्य पूर्ण कर लेंगे. संध्या के समय धन लाभ होगा मनोरंजन पर खर्च भी रहेगा.
आज का राशिफल बताता है कि कुंभ राशि के जातकों के लिए आज के दिन पके मन के विचार थोड़ी-थोड़ी देर में बदलते रहेंगे जिससे कोई भी ठोस निर्णय लेने में दिक्कत आएगी. अनैतिक साधनों से लाभ पाने के प्रलोभन भी मिल सकते हैं, परन्तु इनसे बच कर रहे भविष्य की हानि से भी बचेंगे. लाभ के कई अवसर मिलेंगे.
आज का राशिफल बताता है कि मीन राशि के जातकों के लिए आज के दिन आपके विचारों को पसंद किया जाएगा. अनजान लोग भी आपकी बातों से प्रभावित होंगे नए मित्र एवं जनसंपर्क बनेंगे. सेहत अच्छी रहेगी परन्तु मध्यान के बाद दर्द की शिकायत रह सकती है. कार्य क्षेत्र पर अपने बल पर कार्य करेंगे.
● गुरुवार को नहीं करने चाहिए निम्नलिखित कार्य...
● कहानी : दुखवा मैं कासे कहूँ मोरी सजनी-चतुरसेन शास्त्री...
● सपने में दिख रहे हैं केचुएं तो रहिए सतर्क...
● प्रेरणादायक कहानी : सीख जो जीवन बदल दे...
● 300 बिल्लियां, आवारा बिल्लियों को घर लाता था फ्लैट मालिक : PMC ने दिया नोटिस...
● स्वप्न शास्त्र : सपने में पंडित को पूजा करते देखने का मतलब शुभ होता है या अशुभ, जानिए...
● कछुए की मूर्ति घर में रखने के फायदे : आइए जानते हैं...
● नाभि से तैल उपचार : कई लाभदायक परिणाम...
● प्रेरणादायक कहानी : अब पछताये होत क्या जब चिड़ियाँ चुग गई खेत...
● आज का प्रेरक प्रसंग : बिना उसकी कृपा के हम कुछ भी नही...
● पति की किस्मत चमकाने के चमत्कारी उपाय, जानिए यह ऐसे 5 उपाय जो बदल देंगे आपकी फूटी किस्मत...
● सपने में मरी हुई नानी को देखना होता है शुभ या अशुभ, जानिए सपने का अर्थ...
● आश्चर्यजनक आयुर्वेद : अपना घुटना बदलने से पहले...
● जामुन खाने के फायदे : एक बेहतरीन फल...
● आज का प्रेरक प्रसंग : दोहरा दोहन...
● कौन थे ओशो, जानें रहस्यमयी रजनीश के बारे में...
● नाभि से तैल उपचार : कई लाभदायक परिणाम...
•┄┅═══❁✿❁● ● ● ❁✿❁═══┅┄•