एप डाउनलोड करें

आज का राशिफल 21 जनवरी 2024 : मेष से लेकर मीन राशि तक का हाल : किन राशि वालों को रहना होगा सावधान,पढ़ें

ज्योतिषी Published by: paliwalwani Updated Sun, 21 Jan 2024 01:13 AM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

Paliwalwani.todayshoroscope 21.january.2024

मेष (Aries) आज का राशिफल : च, चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, आ

आज का राशिफल बताता है कि मेष राशि के जातकों के लिए आज का दिन कार्यक्षेत्र में अधिकार में वृद्धि. वाहन सुख की प्राप्ति. सामाजिक दायरा में बढ़ोतरी. ब्लडप्रेशर बढ़ सकता है. सूर्य के उपाय – प्रातः स्नान के उपरांत सूर्य को जल में लाल पुष्प. शक्कर मिलाकर अध्र्य देते हुए ऊॅ धृणि सूर्याय नमः का पाठ करें. सूर्य नमस्कार करें. गुड़, गेहू का दान करें.

स्वास्थ्य-मूत्र संबंधी किसी प्रकार का इंफेक्शन हो सकता है. तरल पदार्थों का अधिक से अधिक सेवन करना आवश्यक है तथा हाइजीनिक रहे.

┄┅═══❁✿❁❁✿❁═══┅┄

वृषभ (Taurus) आज का राशिफल : ई, ऊ, ए, ओ, वा, वी, वू, वे, वो ब बो

आज का राशिफल बताता है कि वृषभ राशि के जातक के लिए आज का दिन स्थान परिवर्तन के योग. आलस्य तथा भ्रम से हानि. नवीन वाहन या वस्त्र की प्राप्ति. घरेलू सुखों में वृद्धि. लीवर में कष्ट. चंद्रमा कृत दोषों की निवृत्ति के लिए – ऊॅ श्रां श्रीं श्रौं सः चंद्रमसे नमः का जाप करें. दूध, चावल का दान करें. श्री सूक्त का पाठ करें धूप तथा दीप जलायें.

स्वास्थ्य : आपकी ही लापरवाही की वजह से पेट का सिस्टम बिगड़ सकता है. कुछ समय बिल्कुल हल्का आहार लेने का प्रयास करें.

┄┅═══❁✿❁❁✿❁═══┅┄

मिथुन (Gemini) आज का राशिफल : का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, ह 

आज का राशिफल बताता है कि मिथुन राशि के जातकों के लिए आज का दिन आप कार्य में व्यस्त रहेंगे. व्यवसाय के क्षेत्र में खतरा न उठाकर सुरक्षित रूप से कार्य करें. भविष्य में नई चुनौती का सामना करने के लिए तैयार रहें. चंद्रमा के मंत्रों का जाप. सफेद चीजों का दान. शिव मंत्र जाप करें.

स्वास्थ्य : अत्यधिक कार्य भार से आपका स्वास्थ्य प्रभावित हो सकता है. गैस और एसिडिटी की समस्या से राहत पाने के लिए व्यवस्थित दिनचर्या रखना जरूरी है.

┄┅═══❁✿❁❁✿❁═══┅┄

कर्क (Cancer) आज का राशिफल : ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो  

आज का राशिफल बताता है कि कर्क राशि के जातकों के लिए आज का दिन संपत्ति तथा व्यापार में आर्थिक लाभ. परिवार में प्रसन्नता का माहौल. आंख में इंफेक्षन. मंगल के दोषों की निवृत्ति के लिए – ऊॅ अं अंगारकाय नमः का एक माला जाप करें. हनुमानजी की उपासना करें. मसूर की दाल, गुड दान करें.

स्वास्थ्य : शांति पूर्ण व्यवहार बनाकर रखें. तनाव की वजह से स्वभाव में चिड़चिड़ापन रहेगा. योगा, मेडिटेशन पर ध्यान दें.

 

┄┅═══❁✿❁❁✿❁═══┅┄

सिंह (Leo)आज का राशिफल : मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे

आज का राशिफल बताता है कि सिंह राशि के जातक के लिए आज का दिन आज आप अपने हर एक कार्य व्यवस्थित रूप से करना पसंद करेंगे. परिवार या ऑफिस के सदस्य आपसे अधिक अपेक्षा रखेंगे. नये प्रोजेक्ट में लीडरषीप की प्राप्ति. संतान के अध्ययन की चिंता. गुरू के उपाय- ऊॅ गुं गुरूवे नमः का जाप करें. मीठे पीले खाद्य पदार्थ का सेवन करें तथा दान करें. 

स्वास्थ्य : पेट खराब होने की वजह से अपच और भूख ना लगने जैसी स्थिति रहेगी. आयुर्वेदिक इलाज इसके लिए उचित रहेगा.

┄┅═══❁✿❁❁✿❁═══┅┄

कन्या (Virgo) आज का राशिफल : ढो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो 

आज का राशिफल बताता है कि कन्या राशि के जातकों के लिए आज का दिन ऋण मुक्ति के प्रयासों में सफलता. प्रतियोगिता परीक्षा या साक्षात्कार में मनचाही सफलता. बौद्धिक कुषलता से सम्मान की प्राप्ति. विवाद से धन हानि. शनि के उपाय – ‘‘ऊॅ शं शनैश्चराय नमः’’ की एक माला जाप कर दिन की शुरूआत करें. भगवान आशुतोष का रूद्धाभिषेक करें. उड़द या तिल दान करें.

स्वास्थ्य : शारीरिक और मानसिक थकान रहेगी. ज्यादा भीड़भाड़ वाले स्थान पर जाने से परहेज रखें. शांत रहें तथा मेडिटेशन करें.

┄┅═══❁✿❁❁✿❁═══┅┄

तुला (Libra) आज का राशिफल : रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते

आज का राशिफल बताता है कि तुला राशि के जातकों के लिए आज का दिन संतान के स्वास्थ्य से कष्ट. अध्ययन में बाधा से तनाव. पड़ोसियों से विवाद. चंद्रमा के उपाय करें- ऊॅ श्रां श्रीं श्रौं सः चंद्रमसे नमः का जाप करें. दूध, चावल, का दान करें. श्री सूक्त का पाठ करें धूप तथा दीप जलायें. रूद्राभिषेक करें.

स्वास्थ्य : स्वास्थ्य कुछ नरम रहेगा. परंतु असावधानी ना बरतें. इस समय अपना ध्यान रखना पहली प्राथमिकता है.

┄┅═══❁✿❁❁✿❁═══┅┄

वृश्चिक (Scorpio) आज का राशिफल : तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू  

आज का राशिफल बताता है कि वृश्चिक राशि के जातकों के लिए आज का दिन लगन की कमी से लाभ प्राप्ति में चूक. छोटे भाईयों से कष्ट. धन हानि से तनाव. बृहस्पति के निम्न उपाय आजमायें – ऊॅ गुरूवे नमः का जाप करें. पीली वस्तुओं का दान करें. गुरूजनों का आर्शीवाद लें.

स्वास्थ्य : अपनी व्यवस्थित दिनचर्या रखें. घर के किसी सदस्य के स्वास्थ्य को लेकर भी चिंता रहेगी.

┄┅═══❁✿❁❁✿❁═══┅┄

धनु (Sagittarius) आज का राशिफल : ये, यो, भा, भी, भू, धा, फा, ढा, भे

आज का राशिफल बताता है कि धनु राशि के जातकों के लिए आज का दिन आपका गुस्सा बढा हो सकता है. दिनभर कार्य का बोझ भी तनाव देगा. तनाव से बचने हेतु उपाय – राहु के मंत्रों का जाप कर दिन की शुरूआत करें. सूक्ष्म जीवों की सेवा करें.

स्वास्थ्य : बढ़ती सर्दी मौसम की वजह से कुछ सुस्ती व थकान महसूस हो सकती है. अपनी क्षमता से अधिक कार्यभार भी ना ले.

 ┄┅═══❁✿❁❁✿❁═══┅┄

मकर (Capricorn) आज का राशिफल : भो, जा, जी, खी, खू, खे, खो, गा, गी 

आज का राशिफल बताता है कि मकर राशि के जातकों के लिए आज का दिन शिक्षा से संबंधित यात्रा में लाभ. जिंदगी में बदलाव की शुरूआत होगी. यात्रा के दौरान हाथ या कंधे में चोट. मंगल के उपाय – ऊॅ अं अंगारकाय नमः का जाप करें. हनुमानजी की उपासना करें. मसूर की दाल, गुड दान करें.

स्वास्थ्य : गैस और बदहजमी की वजह से स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं उठ सकती हैं. हल्का खान-पान ले. योगा और मेडिटेशन भी इसका उचित इलाज है.

┄┅═══❁✿❁✿❁═══┅┄

कुंभ (Aquarius) आज का राशिफल : गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा

आज का राशिफल बताता है कि कुंभ राशि के जातकों के लिए आज का दिन आप लोगो के बीच संतुलन बनाए रखने में असफल रहेंगे. आज स्वास्थ्य के नजरीये से भी दिन ठीक नहीं बितेगा. व्यवसायिक क्षेत्र में कार्य नहीं होने से भी तनाव. शांति हेतु शनि मंत्र जाप करें. तिल दान तथा व्रत करें.

स्वास्थ्य : नजला, जुकाम व बुखार जैसी परेशानी रहेगी. मौसमी बचाव अवश्य करें.

┄┅═══❁✿❁❁✿❁═══┅┄

मीन (Pisces) आज का राशिफल : दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची 

आज का राशिफल बताता है कि मीन राशि के जातकों के लिए आज का दिन मित्रों के साथ मुलाकात. पारिवारिक उत्सव से प्रसन्नता. नये व्यापार की योजना. धन खर्च से तनाव. अफवाह के कारण मानसिक चिंता. शुक्र जनित तनाव से निवारण के लिए – ऊॅ शुं शुक्राय नमः का जाप करें. मां महामाया के दर्शन करें. चावल, दूध, दही का दान करें.

स्वास्थ्य : ब्लड प्रेशर तथा डायबिटिक संबंधी व्यक्ति अपना विशेष ध्यान रखें. नियमित योग, व्यायाम करना आपको स्वस्थ रखेगा.

 ┄┅═══❁✿❁❁✿❁═══┅┄

ये खबर भी पढ़े : 

 ┄┅═══❁✿❁❁✿❁═══┅┄

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next