सूर्य हर महीने राशि परिवर्तन करते हैं। इसी क्रम में सूर्य का ये गोचर मीन राशि में होगा। मीन राशि में एक महीने रहने के बाद सूर्य 13 अप्रैल को मेष राशि में गोचर करेंगे। ज्योतिषाचार्य के अनुसार मीन के सूर्य होने पर चार राशि के जातकों को बेहद सतर्क रहने की जरुरत है। इनके लिए एक महीना बेहद कष्टकारी हो सकता है। कौन सी हैं वे राशियां जानतें हैं।
ज्योतिषाचार्य के अनुसार जिन में सूर्य चौथा, आठवां और बारहवां है उन्हें इस दौरान विशेष सतर्क रहने की जरुरत है।
जिन जातकों की राशि तुला है उन्हें हमेशा सूर्य से सावधान रहना चाहिए। वो इसलिए क्योंकि तुला सूर्य की नीच राशि है। इसलिए ज्योतिषाचार्य की मानें तो इन जातकों को हमेशा सूर्य को जल चढ़ाना चाहिए। इसके वे सूर्य को पूरे 12 महीने अकौआ के फूल को जल में डालकर जल अर्पित करें। इससे वे सूर्य के प्रतिकूल प्रभाव से बच सकते हैं।
सूर्य को तेज और स्वास्थ्य का प्रतीक माना जाता है। सूर्य के राशि परिवर्तन के दौरान व्यक्ति को स्वास्थ्य संबंधी परेशानियां झेलनी पड़ती हैं इस दौरान उनके स्वास्थ्य में उतार-चढ़ाव आएगा।
ज्योतिषाचार्य के अनुसार मीन राशि में सूर्य का गोचर, मेष राशि के जातकों को बारहवां, सिंह राशि को आठवां, धनु राशि को बाहरवां पड़ेगा। इसलिए इस दौरान इन तीन जातकों को विशेष सतर्क रहने की जरुरत है।
सूर्य के प्रतिकूल प्रभाव से बचने के लिए जातकों को सूर्य के उपाय करना चाहिए। इसलिए प्रतिदिन सूर्य को तांबे के पात्र में जल लेकर उसमें अकौआ का फूल डालकर, उस पानी से सूर्य को जल अर्पित करें। इससे सूर्य मजबूत होता है। तुला राशि वालों को विशेष तौर पर हमेशा सूर्य को जल अर्पित करना चाहिए।
ज्योतिषाचार्य के अनुसार बीते 28 फरवरी को कुंभ राशि में प्रवेश किए सूर्य अब गुरुवार 14 मार्च को मीन राशि में प्रवेश कर चुके है ।