Whatsapp New Update: व्हाट्सएप आए दिन कुछ नया अपडेट करता रहता है. कई फीचर्स अभी भी अंडर डेवलपमेंट स्टेज में हैं. व्हाट्सएप एक बार फिर एक नया फीचर लेकर आया है. यह अपडेट यूजर्स के काफी काम आ सकता है. अब आप इस नए फीचर के साथ व्हाट्सएप पर अपनी इच्छानुसार पिछले संदेश को देख सकते हैं.
इससे पहले आपको पुराने चैट्स देखने के लिए काफी स्क्रॉल करना पड़ता था, लेकिन व्हाट्सएप के इस नए फीचर (Whatsapp New Update) के साथ आप कैलैंडर में जिस भी तारीख के चैट पढ़ना चाहें, पढ़ सकते हैं. इसके लिए आपको बस कुछ आसान तरीके अपनाने होंगे. आइए हम आपको स्टेप बाई स्टेप पूरी प्रक्रिया समझाते हैं.
एप पर सर्च बार का उपयोग करके किसी एक चैट को देख सकते हैं. व्हाट्सएप में सर्च बार का इस्तेमाल करके किसी खास चैट को ढूंढ सकते हैं. व्हाट्सएप आपके इनपुट से सभी चैट रिजल्ट दिखा देगा. यह सुविधा महीनों पुरानी चैट को तुरंत ढूंढने में मदद करती है.
आपको सबसे पहले किसी एक चैट में जाना होगा. इसके बाद आपको सर्च बार का उपयोग करना होगा.
आप जैसे ही सर्च बार पर क्लिक करेंगे, आपको उपर दाएं और कैलेंडर का आइकन दिखाई देगा.
आइकन पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक कैलेंडर खुल जाएगी. जहां आप जिस भी तारीख पर क्लिक करेंगे, आपको व्हाट्सएप का यह नया फीचर उस डेट पर आए सभी संदेश तक ले जाएगा.
इससे आपको महीनों पुराने चैट्स पढ़ने में मदद मिलेगी अब आपको किसी निश्चित कैलेंडर दिवस पर पोस्ट तक पहुंचने के लिए सैकड़ों पोस्ट को स्क्रॉल करने की आवश्यकता नहीं है.