Budh Uday 2025: वैदिक ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, ग्रहों के युवराज बुध इस समय मीन राशि में विराजमान है और एक निश्चित अवधि के बाद राशि परिवर्तन करने के साथ अस्त और उदित भी होते हैं जिसका असर 12 राशियों के जीवन में किसी न किसी तरह से अवश्य पड़ता है। बता दें कि बुद्धि के दाता बुध 17 मार्च यानी होली के बाद मीन राशि में अस्त हो जाएंगे और करीब 20 दिन तक अस्त अवस्था में रहने के बाद 6 अप्रैल को सुबह करीब 5 बजकर 4 मिनट पर मीन राशि में ही उदित हो जाएंगे। बुध के अपनी नीच राशि मीन राशि में उदित होने से कई राशियों को लाभ मिल सकता है। आइए जानते हैं बुध के उदित होने से किन तीन राशियों को मिलेगा लाभ…
सिंह राशि में बुध दूसरे और ग्यारहवें भाव का स्वामी हैं और आपके आठवें भाव में उदित होंगे। ऐसे में इस राशि के जातकों की आर्थिक स्थिति में चली आ रही समस्याएं समाप्त हो सकती है। इसके साथ ही वित्तीय स्थिति अच्छी हो सकती है। इसके साथ ही अचानक धन लाभ के साथ पैतृक संपत्ति के माध्यम से खूब लाभ मिल सकता है। शेयर मार्केट के द्वारा भी आप काफी लाभ कमा सकते हैं। आप बचत करने में भी कामयाब हो सकते हैं। जीवन में खुशियां ही खुशियां आ सकती है। लेकिन थोड़ा सतर्क रहें, तो बेहतर होगा। जीवन में खुशियों की दस्तक हो सकती है।
धनु राशि के जातकों के लिए बुध का उदित होना अनुकूल साबित हो सकता है। इस राशि के सातवें और दसवें भाव के स्वामी होकर चौथे भाव मे उदित होने वाले हैं। ऐसे में इस राशि के जातकों का करियर, लव लाइफ, दांपत्य जीवन के साथ बिजनेस में अनुकूल प्रभाव पड़ सकता है। जीवन में खुशियां ही खुशियां आ सकती है। इसके साथ ही परिवार के बीच चली आ रही समस्याएं अब समाप्त हो सकती है। करियर के मामले में भी आपको लाभ मिल सकता है। जीवन में खुशियों की दस्तक हो सकती है। रिश्ते में चली आ रही खटास समाप्त हो सकती है। आपको कई अवसर मिलने के मौके मिल सकते हैं।
मीन राशि के जातकों के लिए बुध का उदित होना लाभकारी सिद्ध हो सकता है। इस राशि के चौथे और सातवें भाव के स्वामी होकर बुध लग्न भाव में उदित हो रहे हैं। ऐसे में इस राशि के जातकों के जीवन में सकारात्मक प्रभाव देखने को मिल सकते हैं। परिवार के साथ अच्छा वक्त बीतेगा। आप अपने भविष्य को लेकर कोई बड़ा निर्णय ले सकते हैं। करियर के क्षेत्र में भी आपको लाभ मिल सकता है। लंबे समय से करियर में चली आ रही समस्या समाप्त हो सकती है। इसके साथ ही आपके अंदर नेतृत्व क्षमता की बढ़ोतरी होगी, जिससे आपको कोई बड़ी जिम्मेदारी सौंपी जा सकती है। परिवार के साथ अच्छा वक्त बीतेगा। जीवनसाथी के साथ अच्छा समय बीतेगा।