एप डाउनलोड करें

12 साल बाद बनने जा रही है सूर्य और गुरु की युति, इन राशियों की चमकेगी किस्मत, होगा अपार धनलाभ और मिलेगी नई नौकरी

ज्योतिषी Published by: Pushplata Updated Fri, 22 Mar 2024 01:09 PM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

Sun And Jupiter Conjunction In Aries: वैदिक ज्योतिष अनुसार ग्रह समय- समय पर अपने मित्र ग्रहों के साथ युति बनाते हैं, जिसका प्रभाव मानव जीवन और देश- दुनिया पर पड़ता है। आपको बता दें कि 13 अप्रैल को ग्रहों के राजा सूर्य देव अपनी उच्चमेष में प्रवेश करेंगे, जहां पहसे से ही गुरु बृहस्पति विराजमान हैं। ऐसे में 12 साल बाद गुरु और सूर्य की युति मेष राशि में बनने जा रही है। जिससे कुछ राशियों का भाग्य चमक सकता है। साथ ही धन- दौलत में बढ़ोतरी हो सकती है। आइए जानते हैं ये लकी राशियां कौन सी हैं…

मिथुन राशि Sun And Jupiter Conjunction In Aries Impact on Mithun rashi 

आपके लिए सूर्य और गुरु की युति लाभकारी साबित हो सकती है। यह युति आपकी राशि से इनकम और लाभ स्थान पर बन रही है, इसलिए इस समय नौकरी या पेशेवर जीवन में आपको नए अवसर मिल सकते हैं, और विदेश जाने का भी मौका हो सकता है। अगर आप व्यापार कर रहे हैं, तो आप बड़े व्यवसायिक सौदे कर सकते हैं, जिससे भविष्य में लाभ हो सकता है। आपका कार्य व्यवसाय में प्रगति करेगा और आपकी आर्थिक स्थिति मजबूत होगी। लंबे समय से जो पैसा निवेश किया गया है, उसकी वापसी की उम्मीद है, और निवेश से लाभ के योग बढ़ रहे हैं।

कर्क राशि Sun And Jupiter Conjunction In Aries Impact on Cancer rashi 

सूर्य और गुरु की युति कर्क राशि के जातकों के लिए शुभ फलदायी हो सकती है। इस युति का असर आपके करियर और व्यापार पर हो सकता है, और यह आपके काम-काज में शानदार सफलता लाने की संभावना है। आपको तरक्की के कई अवसर मिल सकते हैं और अगर आप नौकरी में हैं, तो आपको प्रमोशन का लाभ मिल सकता है या फिर आपको मनचाही जगह पर ट्रांसफर की सुविधा हो सकती है। व्यापार में भी, आपको अच्छा धनलाभ हो सकता है और नए आदेश आ सकते हैं।

धनु राशि Sun And Jupiter Conjunction In Aries Impact on Dhanu rashi 

आप लोगों के लिए गुरु और सूर्य की युति अनुकूल साबित हो सकती है। क्योंकि यह युति आपकी राशि से पंचम भाव पर बनने जा रही है। इसलिए इस समय आपको संतान से जुड़ा कोई शुभ समाचार मिल सकता है। साथ ही आपका सामाजिक दायरा बढ़ेगा और दूसरों की मदद के लिए तैयार भी रहेंगे। वहीं इस दौरान आपको समय- समय पर आकस्मिक धन प्राप्त हो सकता है। साथ ही अगर आपका प्रेम- संबंध चल रहा है तो उसमें सफलता मिल सकती है। साथ ही इस समय आप कोई प्रापर्टी और वाहन भी खरीद सकते हैं।

 

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next